कोटद्वार : अपर पुलिस अधीक्षक ने होटल संचालकों और व्यापारियों के साथ करी बैठक
होली में आपराधिक तत्व में रहेगी पैनी नजर

अपराधियों में रहेगी पैनी नजर
ASP कोटद्वार चंद्रमोहन सिंह नेगी दिखे गंभीर
कोटद्वार :शहर में होली त्यौहार के मद्दे नजर शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कोटद्वार थाना परिसर में होटल संचालकों और व्यापारियों की एक सभा आयोजित की गई जिसमें शहर में असामाजिक तत्व से बचने और शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई, साथ ही अन्य घटित होने वाले अपराधों पर भी लगाम कसने के लिए आम जन से अपील की गई, शहर में बढ़ रहे साइबर अपराध को लेकर गंभीरता भी व्यक्त की गई, सभा में अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह नेगी द्वारा व्यापारमंडल के पदाधिकारियों को व्यापार करते समय आमजन को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक करने की अपील की गई, अंजान व्यक्ति द्वारा ठगी का शिकार होने पर टोल फ्री नंबर 1930 को डायल करने पर भी जोर दिया गया, जिससे तत्काल कार्यवाही की जा सके,
यहां देखें 👉 जनपद पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह से खास बातचीत
मौके में अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह नेगी, सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल, सी आई यू प्रभारी कमलेश शर्मा, अपर उप निरीक्षक यातायात राम करन सिंह और व्यापार मंडल से अध्यक्ष प्रवीण भाटिया, महामंत्री नवीन गोयल,होटल संचालक, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के लोग और प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ,