Thursday 15/ 05/ 2025 

कोटद्वार की निगम पार्षद रिजवाना परवीन करेंगी हज कमेटी का प्रतिनिधत्व धामी सरकार का फैसलाकोटद्वार में गिरी आकाशीय बिजली बालिका की मौतभारत की ढाल और दुश्मन का काल बना सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टमकोटद्वार डिग्री कॉलेज में अंतर संकाय सांस्कृतिक महोत्सव का विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने किया शुभारंभकोटद्वार महानगर कांग्रेस ने 2027 की शुरू करी तैयारी, कार्यकर्ताओं को दी अहम जिम्मेदारियां/बांटे पदकोटद्वार में उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन ने मनाया 31वाँ द्विवार्षिक अधिवेशन/चुना नया अध्यक्षकश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में धर्म पूछ पर्यटक को मारी गोलीकोटद्वार में स्कूली बच्चों को दी गयी यातायात के नियमों की जानकारी, बांटी टी शर्टकोटद्वार पुलिस स्मैक और साइबर अपराध पर कसेगी लगाम बोली सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवालकोटद्वार बलूनी पब्लिक स्कूल ने स्काय मार्शल आर्ट चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट सरिता नेगी को किया सम्मानित
उत्तराखंडकोटद्वारखेलट्रेंडिंग न्यूज़पुरस्कारब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार बलूनी पब्लिक स्कूल ने स्काय मार्शल आर्ट चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट सरिता नेगी को किया सम्मानित

बलूनी एजुकेशन ग्रुप जल्द खोलने जा रहा खेल कॉम्प्लेक्स

बलूनी एजुकेशन ग्रुप ने किया गोल्ड मेडलिस्ट सरिता नेगी का सम्मान 

कोटद्वार में स्काय मार्शल आर्ट की नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट सरिता नेगी को बलूनी पब्लिक स्कूल ने आमंत्रित कर दिया सम्मान, स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी , संचालिका अभिलाषा भारद्वाज, प्रबंधक रोशन भारद्वाज ने गोल्ड मेडलिस्ट सरिता नेगी को पुष्प गुच्छ, मोमेंटो और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया साथ ही खेलों में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,आपको बता दें सरिता नेगी ने हरियाणा में हुई स्काय मार्शल आर्ट का राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मेडल जीत कर कोटद्वार सहित उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है,

यहां देखें 👉 बलूनी एजुकेशन ग्रुप ने कैसे किया गोल्ड मेडलिस्ट सरिता नेगी का सम्मान

सम्मान समारोह मौके में बलूनी पब्लिक स्कूल के MD विपिन बलूनी, संचालिका अभिलाषा भारद्वाज, प्रबंधक रोशन भारद्वाज,स्कूल के खेल कोच अरुण नेगी,पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत और स्कूल के बच्चे,शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे,

आपको बता बलूनी एजुकेशन ग्रुप उत्तराखंड में शिक्षा को लेकर एक प्रसिद्द नाम है ,बलूनी पब्लिक स्कूल से पढ़े हुए बच्चे देश और विदेश में उच्च पदों में अपनी सेवाएं दे रहें हैं और अब स्पोर्ट्स यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स खुल जाने के बाद खेलों में भी देश का परचम लहरा पाएंगे,

Check Also
Close

[gtranslate]