कोटद्वार में बाला जी महाराज की निकली भव्य शोभा यात्रा/श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
राम भक्त हनुमान का एक रूप बाला जी का भी माना गया है/लोगों की है बड़ी आस्था

भगवान बाला जी महाराज की निकली भव्य शोभा यात्रा/ श्रद्धालु भजनों में झूमे
कोटद्वार : में आज भगवान श्री राम के सबसे प्रिय भक्त हनुमान के लोकप्रिय नाम बाला जी महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई ,बाला जी मंदिर से निकली शोभा यात्रा का शुभारंभ प्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर के महंत दलीप रावत द्वारा किया गया उसके बाद बालाजी महाराज की शोभा यात्रा बद्रीनाथ मार्ग,झंडा चौक,स्टेशन रोड,लाल बत्ती चौक होते पुनः बाला जी मंदिर में यात्रा का समापन किया गया, यात्रा में बाला जी महाराज के भक्त रस्ते भार झूमते रहे, वहीं बाला जी मंदिर के संस्थापक दिनेश ऐलाहवादी और मंदिर की सेवक समिति द्वारा प्रसाद वितरण की पूरी व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए रखी गई थी,
आपको बता दें भगवान हनुमान के बाल स्वरूप को बाला जी के रूप में भी पूजा जाता है बाला जी महाराज को बल बुद्धि का भी प्रतीक माना जाता है