Tuesday 01/ 07/ 2025 

भाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी13 जून को कोटद्वार में प्रदर्शित होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन देवभूमि/लव और लैंड प्रकरणों में केंद्रित है फिल्मनैनीताल में हुई स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में कोटद्वार का दबदबा,बलूनी पब्लिक स्कूल के देवांश ने ब्रोंज और याहवी ने जीता गोल्ड
उत्तराखंडकोटद्वारटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़देहरादूनब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्ताव

विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री सुबोध उनियाल से/हुई गंभीर चर्चा

कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने वन मंत्री सुबोध उनियाल के सामने रखे ₹ 382.45 लाख के प्रस्ताव

देहरादून : कोटद्वार की विभिन्न समस्याओं को लेकर कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने वन मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल से भेंट कर उनको अवगत कराया , विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज उत्तराखंड सरकार के वन मंत्री सुबोध उनियाल से देहरादून स्थित उनके यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न वन, आपदा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर चर्चा की,

यहां देखें 👉 भाजपा कार्यकर्ता हुए लामबंद/सरकार को घेरा

कोटद्वार विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने वन मंत्री को अवगत कराया कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र राजाजी नेशनल पार्क और कॉर्बेट नेशनल पार्क के मध्य स्थित है और यह क्षेत्र पाँच प्रमुख नदियों सहित अनेक नालों व संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र का केंद्र है। उन्होंने विशेष रूप से सुखरो नदी से सटे आरक्षित वन क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण उत्पन्न होने वाले भूमि कटाव, आपदा जोखिम और वन्य जीवों के वास स्थल को होने वाली क्षति का उल्लेख किया। इन्हीं बिंदुओं के मद्देनज़र, उन्होंने ₹382.45 लाख की लागत से सुरक्षा दीवार निर्माण का प्रस्ताव वन मंत्री के समक्ष रखा।

इस दौरान कोटद्वार विधायक ने लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग के महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह मार्ग कोटद्वार क्षेत्र की यातायात सुविधा, आपदा के समय वैकल्पिक मार्ग और पर्यटन विकास की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आग्रह किया कि इस मार्ग से संबंधित विषयों पर वन विभाग द्वारा शीघ्र निर्णय लिया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।

इसके अतिरिक्त विधायक ऋतु  खंडूरी भूषण ने विगत वर्षों (विशेष 2021)में कोटद्वार में आई आपदा के दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा मानवता के आधार पर किए गए राहत एवं पुनर्वास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि अब तक उन कार्यों का भुगतान संबंधित विभाग द्वारा नहीं किया गया है। उन्होंने वन मंत्री से विभागीय अधिकारियों को शीघ्र भुगतान हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया ताकि जनसहयोग को सम्मान मिल सके और कार्यकर्ताओं के साथ न्याय हो।

Check Also
Close

[gtranslate]