पूर्वी रूस में आया भयंकर भूकंप, रिएक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 8 से अधिक मापी गई
जापान,अमेरिका में सुनामी आने का खतरा/ सेना अलर्ट

भूकंप से दहला पूर्वी रूस/ रेक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 8.7 मापी गई/सुनामी की चेतावनी जारी/ समुद्र से लगे सभी देश अलर्ट मोड पर
रूस में आया भयंकर भूकंप ,मचा हड़कंप ,सूत्रों से जानकारी के मुताबिक पूर्वी रूस में भूकंप के बड़े झटके महसूस किए गए हैं रिएक्टर स्केल में 8 से अधिक की तीव्रता सामने निकल के आई है, रूस के त्ममस्की इलाके को केंद्र बताया गया है जिसमें जमीन के 74 किलोमीटर अन्दर केंद्र बताए जाने के जानकारी मिल रही है ,जिस कारण हड़कम का माहौल बन गया है, अभी तक किसी भी अप्रिय घटना की कोई जानकारी मिल नहीं पाई है, जापान ,अमेरिका और अन्य देशों को समुद्र में सुनामी आने की चेतावनी जारी कर दी गई है, सभी तटवर्तीय देशों को सुरक्षा के इंतजाम करने की एडवाइजरी जारी कर दी गई है, सेना और वायु सेना को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है, समुद्र में 1 मीटर तक की लहरें ऊपर उठ सकती हैं, समुद्र की निकट बसे देशों को सचेत कर दिया गया है,
यू यस जियोलॉजिकल सर्वे ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दिए, समुद्र तट से सभी इलाकों को सुरक्षा की दृष्टि से खाली करवाने की चेतावनी दी गई है,समुद्र की लहरें काफी ऊपर उठ सकती है, जापान समेत अमेरिका और अन्य समुद्र तटवर्तीय देशों को अलर्ट कर दिया गया है,