दुखद : कोटद्वार से गायब हुए 10 वर्षीय बच्चे का खौह नदी से मिला शव/स्थानीय विधायक ने घटना में जताया दुःख
नदी में मिला शव ,परिवार में कोहराम ,छाया मातम

दुखद घटना/10 वर्षीय बच्चा शनिवार को हुआ था गायब /रविवार को मिला नदी में शव
कोटद्वार में बीती शनिवार से एक 10 वर्षीय बच्चे के गायब होने की खबर निकल आ रही थी, लेकिन खौह नदी के गुल्लर पुल के नजदीक बच्चे का शव मिलने की दुखद खबर से शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी, जिस कारण परिवार में कोहराम मच गया, हृदयविदारक इस घटना से शहर के सभी लोग स्तब्ध हो गए वहीं स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने इस दुखद घटना में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शोक व्यक्त किया है, साथ ही पुलिस प्रशासन से दुखद घटना में निष्पक्ष जांच करने और सत्या सामने के लिए निर्देशित किया है,
यहां देखें वीडियो👉 कोटद्वार तहसील को लेकर लोगों की राय
आपको बता 10 वर्षीय मयंक रावत बीती शनिवार शाम से घर से लापता चला रहा था, घर न पहुंचने में घर वालों को चिंता सताने लगी, जिस कारण रविवार सुबह परिवारजन कोटद्वार कोतवाली पहुंचे और गुमशुदा की तहरीर थाने में दी गई, पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए अपनी जांच शुरू की , लेकिन सघन जांच पड़ताल करने के बाद रविवार दिन तक बच्चे का शव खौह नदी के गुल्लर पुल से बरामद कर लिया गया, परिवारजनों को बच्चे की मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया,पुलिस की तरफ से शव का पंचनामा भर पोस्टमाटर्म कर शव परिवार के सुपुर्द करने की कार्यवाही चल रही थी,मृत्यु के कारणों का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा,
स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने इस हृदयविदारक घटना में अपना दुख जताया है साथ ही पुलिस प्रशासन को घटना के सभी तथ्य निष्पक्ष रूप से रखने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।