Saturday 05/ 07/ 2025 

कोटद्वार जगमगाएगा BEL फैक्ट्री ने निगम को दी 1500 LED लाइट, मौके में विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण ने बी ई एल कोटद्वार इकाई के जनरल मैनेजर अंबरीश त्रिपाठी का जताया आभारदुखद: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत,नहीं लिया था एंटी रेबीजभाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव
Trending

कोटद्वार : आपदा को लेकर वार्ड नं 19 पहले से खौफ जदा

विभागों को चेताया, दिया ज्ञापन

       आपदा से बचाव होगा या नहीं

कोटद्वार : बरसात का मौसम शुरू हो चुका है मानसून पहुंच चुके हैं ऐसे में #कोटद्वार शहर जो पिछले वर्ष आपदा की मार झेल चुका है सभी शहरवासी खौफजदा हैं क्योंकि अभी तक किसी भी तरह का आपदा प्रबंधन राज्य सरकार द्वारा नही किया गया है तमाम सेतु छतिग्रस्त हैं, नदियों का कटाव आबादी वाले इलाकों की तरफ मुंह बनाए हुए हैं  कभी भी अप्रिय घटना होने का खतरा बन सकता है ऐसे में अपनी सुरक्षा को बनाए रखने के लिए वार्ड नंबर 19 के सभी ग्रामवासी आज कोटद्वार तहसील परिसर में इकट्ठा हुए और समस्याओं का ज्ञापन तमाम संबंधित विभागों को उप जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया,ताकि समय रहते आने वाले खतरे से बचा जा सके,

यहां  देखें 👉 ( बीते वर्ष आपदा में क्या बोली थी स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ) 

ज्ञापन देने वालों में विद्या दत्त जदली, मनोज जदली,डी पी ममगाईं, नरेंद्र चौहान , राकेश बिष्ट, धीरेन्द्र गढ़वाली ,बीरबल गुसाई शामिल रहें

आपको बता दें पिछले वर्ष 2023 में जुलाई और अगस्त माह में भीषण #आपदा आने के बाद लोग अभी तक खौफ जदा हैं, उस समय स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण और उप जिलाधिकारी द्वारा तमाम आपदा ग्रस्त इलाकों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद भी अभी तक पुख्ता इंतजाम नही हो पाए हैं, आपदा के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्वयं हवाई और जमीनी निरीक्षण किया जा चुका है बावजूद इसके अभी भी हालात जस के तस बने हुए हैं,

Check Also
Close

[gtranslate]