कोटद्वार : आपदा को लेकर वार्ड नं 19 पहले से खौफ जदा
विभागों को चेताया, दिया ज्ञापन

आपदा से बचाव होगा या नहीं
कोटद्वार : बरसात का मौसम शुरू हो चुका है मानसून पहुंच चुके हैं ऐसे में #कोटद्वार शहर जो पिछले वर्ष आपदा की मार झेल चुका है सभी शहरवासी खौफजदा हैं क्योंकि अभी तक किसी भी तरह का आपदा प्रबंधन राज्य सरकार द्वारा नही किया गया है तमाम सेतु छतिग्रस्त हैं, नदियों का कटाव आबादी वाले इलाकों की तरफ मुंह बनाए हुए हैं कभी भी अप्रिय घटना होने का खतरा बन सकता है ऐसे में अपनी सुरक्षा को बनाए रखने के लिए वार्ड नंबर 19 के सभी ग्रामवासी आज कोटद्वार तहसील परिसर में इकट्ठा हुए और समस्याओं का ज्ञापन तमाम संबंधित विभागों को उप जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया,ताकि समय रहते आने वाले खतरे से बचा जा सके,
यहां देखें 👉 ( बीते वर्ष आपदा में क्या बोली थी स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण )
ज्ञापन देने वालों में विद्या दत्त जदली, मनोज जदली,डी पी ममगाईं, नरेंद्र चौहान , राकेश बिष्ट, धीरेन्द्र गढ़वाली ,बीरबल गुसाई शामिल रहें
आपको बता दें पिछले वर्ष 2023 में जुलाई और अगस्त माह में भीषण #आपदा आने के बाद लोग अभी तक खौफ जदा हैं, उस समय स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण और उप जिलाधिकारी द्वारा तमाम आपदा ग्रस्त इलाकों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद भी अभी तक पुख्ता इंतजाम नही हो पाए हैं, आपदा के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्वयं हवाई और जमीनी निरीक्षण किया जा चुका है बावजूद इसके अभी भी हालात जस के तस बने हुए हैं,