कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने 93 आंगनवाड़ी केन्द्रों में बांटा जरूरी सामान
सराहनीय कदम

कोटद्वार : आज विधानसभा कोटद्वार के झंडाचौक के निकट स्थित अपने कैंप कार्यालय (पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस) में स्थानीय भाजपा विधायक और विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने विधायक निधि से कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत 93 आंगनबाड़ी केंद्रों में पठन-पाठन सामग्री, बच्चों के लिए खेल खिलौने तथा अन्य उपयोगी वस्तुओं की किट वितरित किए।
आपको बता दें विधायक के पास एक ऐसा भी अधिकार होता है जिसमे वह सरकार की तरफ से मिलने वाले धन को किसी जनहित के महत्वपूर्ण कार्यों में लगा सकते हैं,
इसी क्रम में कोटद्वार विधायक और वर्तमान में उत्तराखंड की विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने ये सराहनीय कदम उठा कर एक मिसाल पेश करी है
मौके में आंगनवाड़ी केन्द्रों से सेविकाएं और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे