चोरी का खुलासा, अपराध पर प्रहार
कोटद्वार : पुलिस ने वाहनों के शीशे तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त को कुछ ही घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर पहुँचाया सलाखों के पीछे,

आपको बता दें, वादी मौ0 यूसुफ, निवासी गाड़ीघाट कोटद्वार जनपद पौड़ी गढव़ाल ने कोतवाली कोटद्वार को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था कि दिनाँक 20.06.2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने वादी के घर के बाहर खड़े पिकअप वाहन का शीशा तोड़कर उसमे से रू0 38,000/- चोरी कर लिए हैं। इस शिकायती प्रार्थना पत्र को आधार मानते हुए कोतवाली कोटद्वार ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा कोटद्वार में चोरी की इस घटना के अनावरण करने हेतु कोटद्वार थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था,
उसी क्रम में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अमित कुमार को लकड़ी पड़ाव कोटद्वार से मय चोरी किये गये रू0 36,000/- के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त आदतन अपराधी है, अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी थाना क्षेत्रान्तर्गत गाडियों के शीशे तोड़ने की वारदात की जा चुकी हैं। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में बाजार चौकी इंचार्ज उ0नि0 किशन दत्त शर्मा ने अपने दो सहयोगी हे.का नापु0 हेमन्त कुमार और का. चन्द्रपाल के साथ अहम भूमिका निभाई,