कोटद्वार : लायन्स क्लब डिग्निटी की नई कार्यकारणी का हुआ गठन, राजेश बत्रा बने अध्यक्ष
संस्था का देश भर में है नाम, करती रहती है जनहित के कार्य

लाइन्स क्लब डिग्निटी,कोटद्वार
कोटद्वार : देश भर में सामाजिक हित के लगातार काम करने वाली संस्था लाइन्स क्लब डिग्निटी ने उत्तराखंड के कोटद्वार शहर इकाई में बीते दिनों में नई कार्यकारणी का गठन कर लिया है और आने वाले वर्ष की योजना का परमानेंट प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है,साथ ही चुने गए नए पदाधिकारियों ने भविष्य में जनहित में कार्य करने की शपथ ली,
लाइन्स क्लब डिग्निटी की एक महत्वपुण बैठक में चुनाव निर्विरोध संपन हुए, लायन्स राजेश बत्रा को अध्यक्ष चुना गया, उपाध्यक्ष में लायन्स प्रशांत रस्तोगी,सचिव में लायन्स रोहित बत्ता, सह सचिव में अवधेश चमोली व राजेश फूल को कोषाध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया, बैठक में लायन्स क्लब डिग्निटी के सभी सदस्य मौजूद थे, संस्था के पीआरओ हुकुम सिंह नेगी ने बताया की सभी ने भविष्य में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों, मानवीय सेवा और अनुदान के माध्यम से जरूरत मंद लोगों की सहायता करने का संकल्प लिया,