कोटद्वार के देवी रोड बीच सड़क में पीपल का पेड़ गिरा,कोई नुकसान नहीं
देर रात की घटना,

कोटद्वार : शहर की व्यस्तम सड़क देवी रोड में जल निगम स्टोर की निकट देर रात एक पीपल का पेड़ धरासायी हो गया, देर रात हुई मूसलाधार वर्षा में मुख्य मार्ग में नहर किनारे खड़ा ये पीपल का पेड़ अपने आप गिर पड़ा, जिस कारण यातायात बाधित हो गया लोगों को सुबह जब अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाना पड़ा तब देखते ही देखते एक हुजूम लग गया,हालांकि संबंधित विभागों द्वारा पेड़ का कटान तो कर लिया गया है,लेकिन अभी पेड़ को उठाने का काम प्रगति में है, विद्युत आपूर्ति भी बाधित है,
आपको बता दें जहां एक तरफ पेड़ों का अवैध कटान विश्व स्तर में जारी है वहीं पेड़ भी दुनिया का साथ छोड़ रहें है जो कहीं न कहीं नुकसानदेय है,
उत्तराखंड में 16 जुलाई 2024 को हरेला पर्व को मनाने के लिए बड़े बड़े समारोह होने वाले हैं इस बार हरेला थीम है ‘पर्यावरण की रखवाली, घर-घर हरियाली, लाए समृद्धि और खुशहाली‘, इसके अंतर्गत प्रदेशभर में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा।