कोटद्वार का व्यापार मंडल मिला मुख्यमंत्री धामी से
अतिक्रमण को निगम सख्त,होगी कार्यवाही

कोटद्वार में बिगड़ती व्यापार की स्थिति को देखते हुए व्यापारियों का एक दल व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीन भाटिया (भंजू) और सचिव नवीन गोयल के नेतृत्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला और कोटद्वार के व्यापार के संबंध में विशेष रूप से चर्चा की,
विदित रहें कोटद्वार में वर्षों बाद व्यापार संघ के चुनाव होने के बाद अध्यक्ष पद में युवा व्यापारी प्रवीन भाटिया और सचिव पद में नवीन गोयल को चुना गया है, शहर की खस्ताहाल व्यापार की स्थिति और साथ में अतिक्रमण की मार की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री से मिल कर सभी के हितों की बात सामने रखी गई साथ ही विकास के कार्यों में चर्चा की गई,
आपको बता दें कोटद्वार एक पुराना शहर है जो बिना किसी प्लान के बसा शहर है अगर मुख्य बाजारों की बात करें तो सालों से रह रहे व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानों को आगे बड़ा कर निगम क्षेत्र को अव्यवस्थित तरीके से से अतिक्रमित करा हुआ है जिस कारण राहगीरों और वाहनों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है नगर निगम कई बार अतिक्रमण को हटाने की कोशिश कर चुका है लेकिन असफल प्रयास हुए है, इस बार फिर से व्यापारियों को चेतावनी दी गई है कि अतिक्रमण को स्वयं हटा लें,
नगर निगम आयुक्त वैभव गुप्ता के निर्देशन में कई बार अतिक्रमण को हटाया गया है, इस बार फिर से अतिक्रमित दुकानों को और भवनों को लाल निशान के माध्यम से चिन्हित कर लिया गया है, मुनादी तक करी जा चुकी है,
वहीं व्यापार मंडल का कहना है अतिक्रमण पूरे शहर में फैला है फिर निगम की मार सिर्फ मुख्य बाजार में क्यों,अध्यक्ष प्रवीन भाटिया और सचिव नवीन गोयल के नेतृत्व में पहले भी कोटद्वार बाजार बंद कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर चुके हैं,
जनपद पौड़ी जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के सख्त निर्देश के बाद नगर निगम द्वारा अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्यवाही करने के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है,जल्द ही निगम कार्यवाही करेगा,