Tuesday 05/ 08/ 2025 

कोटद्वार सिद्धबली मंदिर के नजदीक हुई मैक्स दुर्घटना में घायलों से मिले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी/दो लोगों की हो गई थी मृत्युदुखद : कोटद्वार से गायब हुए 10 वर्षीय बच्चे का खौह नदी से मिला शव/स्थानीय विधायक ने घटना में जताया दुःखपूर्वी रूस में आया भयंकर भूकंप, रिएक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 8 से अधिक मापी गईकोटद्वार : 31 जुलाई 2025 तक प्राप्त कर लें अपना सरकारी राशन, क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने जारी किए दिशा निर्देशकोटद्वार विधायक के निर्देश पर जीएमवीएन की बड़ी कार्यवाही भाबर इंडेन गैस एजेंसी के प्रभारी कैलाश अधिकारी को हटाया गया /गैस घटतोली से आए थे विवादों मेंकोटद्वार जल संस्थान के स्थानीय संविदा श्रमिक दिखे नाराज,बोले ई टेंडरिंग प्रक्रिया खत्म करोकोटद्वार में बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट में चढ़ने वाले वीर फौजियों को किया सम्मानित,कोटद्वार में कांग्रेस का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला,कहा धामी सरकार के चार साल विफलताओं से भरेकोटद्वार निवासी स्वर्णा नेगी का प्रसिद्ध घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में चयन,गर्व की बातकोटद्वार नगर निगम की बरसात में खुल रही है पोल, निकास न होने की वजह से बंद पड़ रही नालियां के गंदे पानी से हो सकता है संक्रमण
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

ब्रेकिंग सीएमओ पौड़ी का पैथोलॉजी लैब और क्लिनिक में छापा

जल्द होगा अन्य इलाकों में औचक निरीक्षण

कोटद्वार में चिकित्सा के क्षेत्र में आए दिन बढ़ने वाले अपराध में रोक थाम को लेके अब स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है, बीते दिन में सीएमओ पौड़ी डॉ प्रवीण कुमार ने कुछ पैथोलॉजी लैब और क्लिनिक में छापा मारी की, क्लिनिक में लगी अल्ट्रा साउंड मशीनों के कागजों को जांचा गया ,साथ ये भी जाना क्या क्लिनिक अपने बायो मेडिकल वेस्ट को बाहर भेजते हैं या नहीं हालांकि वेस्ट ट्रीटमेंट में कुछ कमियां भी पाई गई हैं,मौके में हिदायत दी गई,सुधारने के निर्देश भी दिए गए,वहीं जिला अनुसरण एवं मूल्यांकन समिति की टीम के जांच अधिकारियों के साथ सीएमओ पौड़ी श्रीमान प्रवीण कुमार के निर्देश में क्लिनिक को मौके में चिकित्सा संबंधी निर्देश जारी किए गए, वही साथ ही चिकित्सालय के वेस्ट के डिस्पोजल की जानकारी भी ली गई,

आपको बता दें कोटद्वार शहर के बेस चिकित्सालय में डॉक्टर्स की कमी होने के कारण पूरे नगर में ऐसे प्राइवेट गैर विशेषज्ञ डॉक्टर्स की बाड़ सी आ गई जो मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहें हैं चिकित्सा और औषधि के क्षेत्र में काफी गड़बड़ी पाई जा रही हैं, पैथोलॉजी टेस्ट को लेकर डॉक्टर्स अपने चहेतों को पास मरीजों को भेज रहें हैं, टेस्ट सही हैं या नहीं इसकी जिम्मेदारी कौन तय करेगा ये एक बहुत बड़ा सवाल है,

जल्द ही क्षेत्र के अन्य हिस्सों में औचक निरीक्षण किया जाएगा ,कमियां पाई जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी,

 

Check Also
Close

[gtranslate]