Tuesday 05/ 08/ 2025 

कोटद्वार सिद्धबली मंदिर के नजदीक हुई मैक्स दुर्घटना में घायलों से मिले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी/दो लोगों की हो गई थी मृत्युदुखद : कोटद्वार से गायब हुए 10 वर्षीय बच्चे का खौह नदी से मिला शव/स्थानीय विधायक ने घटना में जताया दुःखपूर्वी रूस में आया भयंकर भूकंप, रिएक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 8 से अधिक मापी गईकोटद्वार : 31 जुलाई 2025 तक प्राप्त कर लें अपना सरकारी राशन, क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने जारी किए दिशा निर्देशकोटद्वार विधायक के निर्देश पर जीएमवीएन की बड़ी कार्यवाही भाबर इंडेन गैस एजेंसी के प्रभारी कैलाश अधिकारी को हटाया गया /गैस घटतोली से आए थे विवादों मेंकोटद्वार जल संस्थान के स्थानीय संविदा श्रमिक दिखे नाराज,बोले ई टेंडरिंग प्रक्रिया खत्म करोकोटद्वार में बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट में चढ़ने वाले वीर फौजियों को किया सम्मानित,कोटद्वार में कांग्रेस का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला,कहा धामी सरकार के चार साल विफलताओं से भरेकोटद्वार निवासी स्वर्णा नेगी का प्रसिद्ध घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में चयन,गर्व की बातकोटद्वार नगर निगम की बरसात में खुल रही है पोल, निकास न होने की वजह से बंद पड़ रही नालियां के गंदे पानी से हो सकता है संक्रमण
उत्तराखंडउत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री धामी का ऑर्डर,30 अक्टूबर तक सड़कें हों जानी चाहिए दुरुस्त

ठेकेदारों का और जेसीबी मालिकों का बकाया धन अविलंब मिलेगा

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुला कर समीक्षा बैठक की। उन्होंने 30 अक्टूबर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त किए जाने के निर्देश दिए हैं,


मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग से कहा कि सड़क निर्माण संबंधी कार्यों की टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू कर मानसून के बाद हर हाल में 30 सितंबर से निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही और आपदा के दौरान अवरुद्ध हो रही सड़कों को बिना देर किये जल्द  सुचारू करने के भी निर्देश भी दिए।

उन्होंने सड़क मरम्मत के लिए अधिकृत जे.सी.बी. पर जी.पी.एस. व्यवस्था को प्रभावी बनाए जाने, पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों के किनारे क्रैस बैरियर के साथ पेड़ लगाने, सड़कों पर डिवाइडर, रिफलेक्टर, साइनेज व लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण से जुड़े ठेकेदारों तथा जे.सी.बी ठेकेदारों के लंबित देयकों का अविलंब भुगतान के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी के लिए सड़कों के निर्माण में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने कहा की इसके लिए टेंडर एवं डी.पी.आर. तैयार करने में तकनीकी दक्षता का प्रभावी उपयोग किया जाए। साथ ही सड़कों आदि के निर्माण में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत निर्मित होने वाली सड़कों पर भी समयबद्धता के साथ कार्य करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। ट्रॉली पर आवाजाही की निर्भरता कम करने के लिए इन स्थानों पर मोटर व पैदल पुलों के निर्माण में तेजी लाने पर भी मुख्यमंत्री ने जोर दिया।

बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगोली, सचिव लोक निर्माण डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए. श्री बंशीधर तिवारी, अपर सचिव श्री विजय कुमार जोगदण्डे, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री डी. के. यादव, अधीक्षण अभियंता एन.एच.ए.आई. श्री विशाल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आपको बता दें पिछले वर्ष 2023 की आपदा आने के बाद और इस वर्ष 2024 में भारी वर्षा होने के कारण प्रदेश की सड़कें खस्ताहाल हैं जन जीवन अस्तव्यस्त है लोग परिवहन नही कर पा रहें है पौड़ी जनपद के कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पूरी तरीके से खराब है, उत्तराखंड में लोग जान जोखिम में डाल कर यात्राएं कर रहे हैं ऐसे में मुख्यमंत्री का लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक बुला कर सड़कों को दुरस्त करने के निर्देश देना जन मानस के लिए राहत भरा होगा,

Check Also
Close

[gtranslate]