बांग्लादेश में हिंदुओं में बढ़ते अत्याचार को लेकर कोटद्वार में प्रदर्शन
हिंदू परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार से की अपील

कोटद्वार में आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में बिगड़ते हालात और लोगों में बढ़ते अत्याचार को लेकर शहर के मुख्य चौराहे झंडा चौक में जम कर प्रदर्शन किया, साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ बढ़ते अपराध की गंभीर स्थिति को देख कर नाराजगी जताई,
आपको बता दें इस समय बांग्लादेश आरक्षण को लेकर एक बुरी परिस्थिति से गुजर रहा है देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़ कर भारत पहुंच चुकी हैं,शेख हसीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था, और कई सप्ताह तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद सोमवार को देश छोड़कर चली गईं। यह विरोध प्रदर्शन सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन से शुरू हुआ था, लेकिन बाद में उनके इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन में बदल गया।
ऐसे में बांग्लादेश वासियों की नजर भारत के निर्णय में टिकी हुई है ताकि कोई अहम कदम उठा कर लोगों में बढ़ते अत्याचार को रोका जा सके,
बांग्लादेश के हालात को देखते हुए कोटद्वार में भी बांग्लादेशी कत्थरपंथियों के विरोध में प्रदर्शन किया गया झंडाचौक़ में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, राजेंद्र जजेडी, निर्वतमान पार्षद सौरव नौडियाल, बृजपाल राजपूत और पूर्व पार्षद सुखपाल शाह समेत भारी संख्या में लोग पहुंचे और बांग्लादेशी कत्थरपंथियों के खिलाफ जम कर नारे बाजी करी,