Thursday 03/ 07/ 2025 

भाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी13 जून को कोटद्वार में प्रदर्शित होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन देवभूमि/लव और लैंड प्रकरणों में केंद्रित है फिल्मनैनीताल में हुई स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में कोटद्वार का दबदबा,बलूनी पब्लिक स्कूल के देवांश ने ब्रोंज और याहवी ने जीता गोल्ड
Indiaट्रेंडिंग न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

ब्रेकिंग नगीना सांसद चन्द्र शेखर आजाद ने कहा विधायक को जूते से मारा जाना चाहिए

भाजपा विधायक चौधरी की तरफ था इशारा

भारत (इंडिया): जिला बिजनौर (नगीना) संसदीय क्षेत्र से #सांसद चन्द्र शेखर आजाद का भाजपा विधायक को जूते से मारने वाले विवादित बयान सामने आने के बाद सियासी विवाद पैदा हो गया गया है उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के ऊपर भाजपा विधायक द्वारा टिप्पणी किए जाने पर ये बयान दिया है वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख ने भी इसकी निंदा करी है, आपको बता दें मथुरा के मांट इलाके से बीजेपी विधायक राजेश चौधरी ने एक टीवी डिबेट में कहा था की बीएसपी चीफ #मायावती को भाजपा ने मुख्यमंत्री बनाकर सबसे बड़ी गलती की.

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बीएसपी चीफ मायावती पर बीजेपी विधायक राजेश चौधरी द्वारा विवादित टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. बीजेपी विधायक ने एक निजी चैनल के लाइव शो के दौरान उनके खिलाफ यह विवादित टिप्पणी की है. यह टिप्पणी किए जाने के बाद से नगीना सांसद चन्द्र शेखर आजाद और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘उप्र के एक भाजपा विधायक द्वारा उप्र की एक भूतपूर्व महिला मुख्यमंत्री जी के प्रति कहे गये अभद्र शब्द दर्शाते हैं कि भाजपाइयों के मन में महिलाओं और खासतौर से वंचित-शोषित समाज से आनेवालों के प्रति कितनी कटुता भरी है.’

सपा प्रमुख ने आगे कहा, ‘राजनीति मतभेद अपनी जगह होते हैं लेकिन एक महिला के रूप में उनका मान-सम्मान खंडित करने का किसी को भी अधिकार नहीं है. भाजपाई कह रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी, ये भी लोकतांत्रिक देश में जनमत का अपमान है और बिना किसी आधार के ये आरोप लगाना कि वो सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री थीं, बेहद आपत्तिजनक है.’

वहीं दूसरी ओर राकेश चौधरी के द्वारा की गई इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सपा के नेता इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और बीजेपी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बीजेपी विधायक ने अपने इस बयान में मायावती को सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की है.

वहीं नगीना सांसद चन्द्र शेखर आजाद ने तो ये तक कह दिया की ऐसे नेता को जूते से मारा जाना चाहिए उन्होंने कहा की भाजपा के कुछ नेताओं के दिमाग खराब हो गए हैं जो अपने बड़े नेताओं को खुश करने के चक्कर में ये भूल जाते हैं की इसके परिणाम क्या होंगे,बहन मायावती के सम्मान के लिए भीम सेना सबसे हिसाब किताब करेगी,

Check Also
Close

[gtranslate]