कोटद्वार:आवारा पशुओं को फिर से अपने आंगन में बांध ले वरना होगी कार्यवाही,पुलिस कप्तान के सख्त निर्देश
1 सितंबर से अभियान, पशु को टैग लगवा ले वरना खैर नहीं

1 सितंबर 2024 से 15 दिनों का अभियान कृपया पशु स्वामी अपने पशु को आवारा ना छोड़ें साथ ही अपने पशुओं का रजिस्ट्रेशन करवा लें वरना होगी कानूनी कार्यवाही
एसएसपी पौड़ी श्रीमान लोकेश्वर सिंह ने दिए सख़्त आदेश
👉 एसएसपी का सख़्त आदेश अपने आवारा पशुओं को फिर से बांध ले खूंटे से वरना होगी कार्यवाही
कोटद्वार : जनपद पौड़ी के सारे शहरों और कस्बों में आवारा घूम रहे पशुओं के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इन आवारा पशुओं द्वारा लोगों को लगातार चोटिल किया जा रहा है, इन आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनायें भी बढ़ती जा रही है या सड़क दुर्घटना होने की पूरी सम्भावना भी बनी रहती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को पशुओं को आवारा छोड़ने वाले पशु स्वामियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु दिनांक 01 सितम्बर 2024 से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है, अभियान से पहले सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत लोगों को अपने पालतू पशुओं को बाजारों/सड़कों में आवारा न छोड़ने हेतु एनाउन्समेन्ट के माध्यम व अन्य माध्यमों से जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके बावजूद भी अगर कोई पशु स्वामी अपने पालतू पशु को आवारा छोड़ता है तो उसके विरूद्ध ‘ गौ वंश संरक्षण अधिनियम-2015’ के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी
👉यहां देखें कोटद्वार में दो सांडों की लड़ाई
जनपद पुलिस द्वारा पशु स्वामियों से निवेदन किया गया है कि अपने पशुओं का पशुपालन विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाकर टैग अवश्य लगवायें, साथ ही अपने पशुओं को बाजारों/सड़कों में आवारा न छोड़ें।क्योंकि अपने पशुओं को बाजारों/सड़कों में आवारा छोड़ने की दशा में दुर्घटना घटित हो सकती है। जिससे गौ वंश के चोटिल होने के साथ साथ जनहानि होने की भी संभावना भी बनी रहती है।
कुछ पशु स्वामियों द्वारा अपने दुधारू गायों के दूध न देने के बाद सड़कों पर आवारा छोड़ दिया जाता है। जिससे पशु पॉलिथीन कूड़ा करकट आदि खाकर मर जाते हैं। अतः मानवता के दृष्टिगत अपने पशुओं को सड़को पर आवारा न छोड़कर अपने घर की गौशालों में ही रखकर पालन पोषण करें।
आपको बता दें जनपद पौड़ी के कोटद्वार शहर में लगातार आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है जिस कारण पैदल और वाहन से चलना कठिन हो गया है दुर्घटना के बाद पशु और लोगों को नुकसान झेलना पड़ रहा है नगर निगम भी लगतार प्रयासरत था ऐसे में पुलिस टीम भी सहयोग करे तो कुछ दुर्घटनाओं में कमी आए,एसएसपी के इस अभियान के बाद कुछ राहत मिले,