Saturday 05/ 07/ 2025 

कोटद्वार जगमगाएगा BEL फैक्ट्री ने निगम को दी 1500 LED लाइट, मौके में विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण ने बी ई एल कोटद्वार इकाई के जनरल मैनेजर अंबरीश त्रिपाठी का जताया आभारदुखद: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत,नहीं लिया था एंटी रेबीजभाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालविश्व हिंदू परिषदसुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार में विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थपना दिवस,मुख्य अतिथि ने कहा ज्यादा बच्चे पैदा करो,

शंकर मठ के पीठाधीश दिनेशानंद भारती और संगठन मंत्री अजय सिंह ने दुश्मन को ललकारा

विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस 

60 साल पूरे

कोटद्वार : आज विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस एक बारात घर में एक सम्मेलन के रूप में तमाम हिंदू वादी लोगों के साथ में मनाया गया, सनातन धर्म की रक्षा के लिए विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना सन् 1964 में हुई। इसके संस्थापकों में स्वामी चिन्मयानंद, एसएस आपटे, मास्टर तारा सिंह थे। पहली बार 21 मई 1964 में मुंबई के संदीपनी साधनाशाला में एक सम्मेलन हुआ। सम्मेलन आरएसएस सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर ने बुलाई थी

👉 [ ये भी देखें दुनिया की बातें ज्ञान चक्र में ] 

कोटद्वार में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के सम्मेलन में मौके में हिंदू वादी नेता समेत संत और तमाम हिंदू संगठनों के लोग सम्मेलन में पहुंचे,मुख्य अतिथि में रुड़की से शंकर मठ के पीठाधीश दिनेशानंद भारती, मुख्य वक्ता में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अजय सिंह, पतंजलि योगपीठ से अमित सजवान, पीआरओ (विधायिका) मणिराम,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राज गौरव नौटियाल,विहिप जिला अध्यक्ष लोकपाल सिंह रावत , बीजेपी कार्यकर्त्ता आशीष सतीजा ,विहिप से दीपक गौड़ समेत तमाम हिंदू संगठनों के लोग और मातृशक्ति सम्मेलन में पहुंची,

अपने संबोधन में शंकर मठ के पीठाधीश दिनेशानंद भारती ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने में जोर दिया वहीं संगठन मंत्री अजय सिंह ने विहिप की उपलब्धियां गिनाते हुए सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक जुट रहने की बात कही,

देखें सम्मेलन की तस्वीरें:

 

Check Also
Close

[gtranslate]