कोटद्वार में पैसों को लेकर हड़कंप, थाने पहुंचे लोग
लाखों रूपए जमा थे देवी मंदिर स्थित एक प्राइवेट लिमिटेड में

कोटद्वार में देवी रोड देवी मंदिर स्थित एक भवन में संचालित बोहरा ग्रामीण विकास निधि लिमिटेड कंपनी के ऑफिस में लोगों ने लाखों रुपए जमा किए थे, ऑफिस के कलेक्शन एजेंट के ना आने और ऑफिस के काफी समय से बंद पड़े होने के कारण लोगों में हड़कंप मच गया, आनन फानन में लोग भारी संख्या में थाने में पहुंच गए ,कोटद्वार शहर में बीते दिनों में काफी लोगों के पैसे गैर कानूनी तरीके से जमा कर रही कमेटियां के भागने के मामले लगातार बड़े हुए थे ऐसे में बोहरा ग्रामीण विकास निधि लिमिटेड का इस तरीके से लोगों की जमा पुंजियों के साथ खिलवाड़ करना कहीं न कहीं लोगों में भारी पड़ सकता है, अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी बयान सामने नही आया है,
देखें तस्वीरें,,,