कोटद्वार व्यापार मंडल ने दी थाना प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव को भाव भीनी विदाई
प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव का हुआ श्रीनगर ट्रांसफर

कोटद्वार थाने में तैनात रहे कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव का श्रीनगर गढ़वाल ट्रांसफर होने के बाद उनके कार्यकाल की व्यापारियों ने भरपूर सराहना की और उनके कार्य को देखते हुए सिद्धबली बाबा की तस्वीर भेंट कर विदाई दी। कोटद्वार से श्रीनगर स्थानांतरण की जानकारी मिलने पर नगर व्यापार मंडल के द्वारा उनके सम्मान में उनको सिद्धबली बाबा की तस्वीर,बुके व अंगवस्त्र भेंट कर उनको सम्मान दिया व व्यापारियों ने कहा थाना प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने हमेशा स्थिति को देखते हुए कोटद्वार शहर में सूझबूझ से कार्य किया है और भविष्य में भी इसी तरह कार्य करने की अपेक्षा करते हुए उनको विदाई दी
विदाई सभा में कोटद्वार व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया भंजू भाई,महामंत्री नवीन गोयल समेत तमाम व्यापारी वर्ग के लोग शामिल रहे, सभी ने निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव को नई जगह में स्थांतरित होने पर भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी,
👉ये भी देखें क्या कहा पौड़ी एसएसपी श्री लोकेश्वर सिंह ने
आपको बता दें निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव का कोटद्वार से श्रीनगर ट्रांसफर होने के बाद पौड़ी से रमेश तनवर को उनकी जगह भेजा गया है, वहीं कोटद्वार बाजार चौकी में प्रभारी किशन दत्त शर्मा की जगह चौकी रामझूला थाना लक्ष्मण झूला से राज विक्रम पंवार भेजे गए हैं