कोटद्वार के झंडा चौक में विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण ने झाड़ू लगा कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
मोदी के जन्म दिवस में स्वच्छता अभियान जारी

कोटद्वार , आज शहर में झंडा चौक में मौके में सुबह 8 बजे स्थानीय विधायक और विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण पहुंची और स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनी,👉 देखें विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण का झाडू लगाने का वीडियो वायरल ,सभी शहर वासियों को शपथ दिलवा कर सफाई व्यवस्था में सहयोग देने की अपील भी करी,आपको बता दें आज देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस में स्वच्छता अभियान चलाया जाता है, विधायिका ने झंडा चौक और उसके निकट वर्ती जगहों में झाड़ू लगा कर सफाई करी,इस मौके में निगम के सभी अधिकारी समेत सफाई कर्मचारी भी शामिल हुए ,साथ साथ ज्यादा गंदगी को देखते हुए सफाई करने के सख्त निर्देश भी दिए,

आपको बता दें शहर में इन दिनों गंदगी का आलम चारों तरफ पसरा हुआ है तमाम जगहों में गंदगी और गंदा पानी इकट्ठा पड़ा हुआ है ऐसे में समूचे शहर में सफाई की जरूरत है ,वहीं एक तरफ डेंगू जैसी घातक बीमारी सामने खड़ी है अब देखने वाली बात ये होगी ये गंदगी कोटद्वार शहर से कब खत्म होगी
स्वच्छता अभियान के मौके में कोटद्वार एसडीएम सोहन सिंह सैनी,नगर निगम आयुक्त वैभव गुप्ता, सीओ विभव सैनी,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर ,बाजार चौकी इंचार्ज राज विक्रम सिंह पंवार, नगर निगम सह आयुक्त चंद्र शेखर शर्मा, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, महिला मोर्चा की नगर मंडल अध्यक्ष नीना बेंजवाल, अल्पसंख्यक मोर्चे की महिला अध्यक्ष मेहमूदा मुस्कान,गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंठवाल,भाजपा प्रवक्ता विपिन कैंथोला,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज भाटिया,भाजपा सुखरौ मंडल अध्यक्ष हरी सिंह पुंडीर,भाजपा कार्यकर्ता राजेंद्र जजेड़ी, मीडिया प्रभारी आशीष सतीजा,सफाई निरीक्षक समेत तमाम सफाई कर्मचारी शामिल हुए