ब्रेकिंग : नजीबाबाद जंक्शन में रुकेगी देहरादून से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने रेल मंत्री का किया आभार

बड़ी खबर : अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नजीबाबाद के जंक्शन में भी रुकेगी,नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22545/22546) के ठहराव की स्वीकृति देने के लिए विधान सभा अध्यक्ष उत्तराखंड ऋतु खंडूरी भूषण ने माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया
साथ हीं विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने गढ़वाल सांसद श्री अनिल बलूनी का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके विशेष प्रयासों से ये कार्य संभव हो पाया है।
आपको बता दें अब तक कोटद्वार एवं समस्त गढ़वाल की जनता को यह ट्रेन पकड़ने के लिए हरिद्वार जाना पड़ता था, पर अब उनको बड़ी सहूलियत होगी अब इस ट्रेन को सभी लोग नजीबाबाद जंक्शन से भी पकड़ सकते हैं, सोशल मीडिया के माध्यम से विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने खुशी जाहिर करते हुए सभी का साधुवाद किया है
आइए वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधाओ पर एक नजर डालते हैं, यह ज्ञान आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
1. वंदे भारत एक्सप्रेस 100% स्वदेशी ट्रेन है।
2. इसकी गति बहुत ही कम समय में 160 किमी/घंटा से 200 किमी/घंटा तक पहुंच जाती है।
3. भारतीय ट्रेनों में स्वतंत्र लोकोमोटिव होते हैं। हालाँकि, वंदे भारत ट्रेन में मेट्रो ट्रेन के समान एक एकीकृत मोटर इंजन है।
4. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 100 किमी की स्पीड तक पहुँचने में मात्र 52 सेकंड का समय लगाती है।
5. इस ट्रेन में स्वचालित दरवाजे होते हैं ये दरवाजे मेट्रो की तरह ही अपने आप खुलते हैं। इसके अलावा, ट्रेनें कई आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।
6. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की सीट 360 डिग्री घूमती है।
7. इस ट्रेन में भोजन और नाश्ता भी सर्व किया जाता है। जिसकी कीमत टिकट में ही शामिल होती है।
8. यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए, ट्रेन पूरी तरह से ऑनबोर्ड वाई-फाई प्रणाली से सुसज्जित है। इसके अलावा, प्रत्येक सीट के नीचे मोबाइल फोन और लैपटॉप चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन हैं।
9. वंदे भारत ट्रेन में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है जो आने वाले स्टेशनों और अन्य जानकारी के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
10. स्वच्छता की दृष्टि से ट्रेन में बायोवैक्यूम शौचालय बनाए गए हैं जैसा कि हवाई जहाज़ में उपयोग किया जाता है।
11. बाहर का अच्छा दृश्य दिखाने के लिए बड़ी-बड़ी खिड़कियाँ लगाई गई हैं जिससे यात्री नज़ारों का आनंद उठा सके ।
12. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
13. यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस ट्रेन में ऐसे सेंसर लगाए गए हैं कि दरवाजे तब तक नहीं खुलेंगे जब तक ट्रेन पूरी तरह से रुक न जाए। जिससे कोई भी यात्री चलती ट्रेन में न ही उतरे और न ही चढ़ पाए ।
14. वंदे भारत ट्रेन भी विकलांग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई थी। इसलिए इस ट्रेन के कुछ डिब्बों में विकलांगों के लिए उनकी व्हीलचेयर रखने के लिए अलग से जगह बनायी गई है,