कोटद्वार के प्रतिष्ठित व्यापारी अनिल बडोला का हुआ निधन,काफी समय से थे अस्वस्थ
दौड़ी शोक की लहर

निधन
कोटद्वार: शहर के जाने मानें और प्रतिष्ठित व्यापारी अनिल बडोला (64 वर्षीय) का हुआ निधन वो काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे,उनके निधन की खबर का पता लगते ही उनके निवास स्थान बद्रीनाथ मार्ग हरेंद्र नगर में उनके शुभ चिंतकों की भीड़ जुट गई,काफी लंबे समय से वे किडनी संबंधित संक्रमण से ग्रसित थे,एक समय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व काबिना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के पी.आर.ओ के पद का भी दायित्व निभा चुके थे, रोटरी क्लब के सक्रिय सदस्यों शामिल रहे अनिल बडोला बेहद आकर्षक शैली के धनी थे,उनके निधन की खबर लगते ही शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी,
उनके निधन में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विजय रावत ने गहरा दुख करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करी हैं वहीं कोटद्वार मंडी उत्पादन समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने दुख जताते हुए उनके परिवार जनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं प्रकट करी हैं,