कोटद्वार में 5 जनवरी से शुरू होगा फुटबॉल का गढ़वाल कप
स्व. शशी धर भट्ट की स्मृति में होता है आयोजित, राष्ट्रीय स्तर की टीमें लेती हैं हिस्सा

स्व. शशी धर भट्ट गढ़वाल कप टूर्नामेंट 5 जनवरी से होगा शुरू…
कोटद्वार में स्व.शशि धर भट्ट फुटबॉल गढ़वाल कप का शुभारंभ 5 जनवरी 2025 से शुरू होगा जो कि 12 जनवरी तक चलेगा, इस बार इस महाखेल फुटबॉल गढ़वाल कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें नेपाल की सुदूर पश्चिमी बनबसा की टीम समेत न्यू दरबार टिहरी ,पौड़ी पैंथर, अरेवा नोएडा, दून सिटी ,16 गढ़वाल ,कोटद्वार यूनाइटेड,दिल्ली कस्टम, विलोसिटी चंडीगढ़,जयपुर एलाइड एफ सी,उत्तराखंड इलेवन, गोरखा रेजिमेंट जी आर, बनारस काशी, एल ए आई पी ग्वालियर, सुदेवा नई दिल्ली और कार्पेट ऍफ़ सी स्टेट चैंपियन उत्तराखंड जैसी मजबूत टीमें हिस्सा लेंगी,

आपको बता दें 2017 से फुटबॉल गढ़वाल कप का आयोजन कोटद्वार नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शशी धर भट्ट की स्मृति में आयोजित होता है, उनके सम्मान में हर साल ये फुटबॉल टूर्नामेंट खेल भावना से खेला जाता है, बड़ी संख्या में खेल प्रेमी कोटद्वार स्थित स्व शशी धर भट्ट खेल स्टेडियम पहुंचते हैं और इस टूर्नामेंट का लुफ्त उठाते हैं,
स्व. शशी धर भट्ट फुटबॉल गढ़वाल कप के शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए स्व. शशी धर भट्ट खेल संस्था के सचिव सुनील रावत ने सुदर्शन चक्र लाइव के संवाददाता को बताया कि इस बार विजेता टीम को गढ़वाल कप की ट्रॉफी व 1 लाख रुपए की नगद धन राशि बतौर पुरस्कार प्रदान की जाएगी, उप विजेता को 51 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी दी जाएगी, साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को 5100 की नगद धन राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान दी जाएगी,
प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीरेंद्र सिंह रावत, कर्नल पटवाल,हरीश वर्मा, सचिव सुनील रावत ,अतुल भट्ट, शशी भूषण अमोली समेत संस्था से जुड़े सदस्य और तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहें,
आपको बता दें फुटबॉल को सामान्यत एक आयताकार घास या कृत्रिम घास के मैदान पर खेला जाता है जिसके दोनों छोरों पर एक-एक गोल होता है। खिलाड़ियों द्वारा विरोधी दल के गोल में चालाकी से गेंद को डालना ही इस खेल का उद्देश्य है। खेल में गोलरक्षक ही एक मात्र ऐसा खिलाड़ी होता है जिसे गेंद को रोकने के लिए अपना हाथ इस्तेमाल करने की अनुमति होती है।