ब्रेकिंग पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत बनाए गए भाजपा से मेयर प्रत्याशी
दो बार हार चुके है विधायकी का चुनाव यमकेश्वर विधान सभा से

कोटद्वार , नगर निगम में भाजपा का मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है ,पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत में भाजपा ने दांव लगा दिया है अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों को किनारे लगाते हुए टिकट की दौड़ में आगे निकल गए और टिकट अपने नाम करवा लिया ,उसके बाद भाजपा में विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं, पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत भाजपा के सिंबल में विधायक बने थे उसके बाद टिकट न मिल पाने के कारण शैलेन्द्र रावत कांग्रेस पार्टी में चले गए थे ,यमकेश्वर विधान सभा से 2017 और 2022 का चुनाव हारने के बाद शैलेन्द्र रावत फिर से भाजपा में आ गए, उसके बाद वो लगातार राजनीति में सक्रिय हो गए, जन भावनाओं को देखते हुए भाजपा आला कमान ने बाकी सभी राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पंडित राजेंद्र अन्थवाल सुमन कोटनाला, विपिन कैंथोला, राज गौरव नौटियाल जैसे उम्मीदवारों को दर किनारे करते हुए शैलेन्द्र रावत को जनप्रिय नेता मानते हुए टिकट उनके नाम कर दिया,अब कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी में सभी की निगाहें लगी हुई हैं
मतदान अवश्य करें ,,,