Wednesday 02/ 07/ 2025 

भाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी13 जून को कोटद्वार में प्रदर्शित होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन देवभूमि/लव और लैंड प्रकरणों में केंद्रित है फिल्मनैनीताल में हुई स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में कोटद्वार का दबदबा,बलूनी पब्लिक स्कूल के देवांश ने ब्रोंज और याहवी ने जीता गोल्ड
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार में भाजपा से शैलेन्द्र तो कांग्रेस से रंजना ने किया मेयर पद के लिए नामांकन

मेयर पद के लिए पूर्व सैनिक महेंद्रपाल सिंह रावत भी नामांकन करते हुए आए नजर

कोटद्वार नगर निगम में आज घमासान रहा जहां एक तरफ पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र पल सिंह रावत ने मेयर पद के लिए अपना पर्चा दाखिल करा वहीं कोटद्वार से भाजपा के पूर्व विधायक रहे शैलेन्द्र रावत और कांग्रेस से रंजना रावत ने अपना नामांकन पत्र भरा, अपने दल बल के साथ पहुंचे सभी प्रत्याशी ने तहसील परिसर में अपना  शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी करी, इसी की साथ सभी अब अपने जोड़ तोड़ और समीकरण में लग गए हैं,

 

आपको बता दें सैनिकों के दम में दम भरने वाले महेंद्र पाल सिंह रावत अपनी पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ तहसील परिसर पहुंचे,

वहीं भाजपा के प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत भाजपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत,कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला,पूर्व पार्षद सुभाष पांडे ,पूर्व नामित पार्षद पंकज भाटिया समेत तमाम भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर पहुंचे,

कांग्रेस की प्रत्याशी रंजना रावत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद डबराल, बलबीर रावत, कांग्रेस नेत्री रश्मि पटवाल, पार्षद प्रत्याशी राजेश शर्मा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर में पहुंची,

आपको बता दें 23 जनवरी 2025 को  नगर निगम का मतदान होना है और 25 को परिणाम आयेगा,

सामाजिक हित के लिए मतदान अवश्य करें,

Check Also
Close

[gtranslate]