कोटद्वार के प्रतिष्ठित स्कूलों में एक बलूनी पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक उत्सव ,बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
शिक्षा के क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणामों के लिए जाना जाता है बलूनी पब्लिक स्कूल

कोटद्वार :शहर के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में एक बलूनी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव (एनुअल डे) बड़े ही धूम धाम से मनाया गया ,जहां एक तरफ वार्षिक उत्सव को हर्षल 2.0 की थीम का नाम दिया गया था वहीं दूसरी ओर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया, कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य की मशहूर लोक संगीतकार कलाकार नारी शक्ति राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित पद्मश्री डॉ माधुरी बड़थ्वाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंची, साथ ही स्कूल के संस्थापक सदस्यों में एक प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने कार्यक्रम में शिरकत करी, कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राम अवतार माहेश्वरी , बलूनी पब्लिक स्कूल की निदेशक अभिलाषा भारद्वाज , प्रबंधक रोशन भारद्वाज समेत तमाम शिक्षकगण और अभिभावकगण मौजूद रहे,
वार्षिक उत्सव में शिक्षा, खेल और तमाम अन्य स्कूली गतिविधियों में शामिल रहे होनहार बच्चों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, साथ ही बच्चों के अभिभावकों को मंच में बुला कर उनका भी सम्मान किया गया,
आपको बता दें बलूनी पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य में एक अहम भूमिका रखता है, यहां से बच्चे शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों में आसीन हैं हर साल दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल का शत प्रतिशत परिणाम यहां के शिक्षा के स्तर को दर्शाता है,
सुदर्शन चक्र लाइव से अपनी बात को साझा करते हुए स्कूल के प्रबंधक रोशन भारद्वाज ने कहा कि बलूनी पब्लिक का उद्देश्य बच्चों को अच्छे संस्कार के साथ अच्छी शिक्षा प्रदान सेवार्थ के भेजना ही स्कूल का परम कर्तव्य है