Wednesday 02/ 07/ 2025 

भाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी13 जून को कोटद्वार में प्रदर्शित होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन देवभूमि/लव और लैंड प्रकरणों में केंद्रित है फिल्मनैनीताल में हुई स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में कोटद्वार का दबदबा,बलूनी पब्लिक स्कूल के देवांश ने ब्रोंज और याहवी ने जीता गोल्ड
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

उत्तराखंड पुलिस ने ASI पद में रही स्व.कांता थापा के परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान करी

स्व. कांता थापा की कर्तव्य निर्वहन के दौरान हो गई थी मृत्यु

उत्तराखंड पुलिस ने सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुई स्व.कांता थापा के परिजनों को सौंपी वित्तीय सहायता 

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत पुलिस कर्मी के परिवारजनों को प्रदान करी वित्तीय सहायता, विदित रहे उत्तरकाशी में पुलिस विभाग में नियुक्त रहीं ASI स्व0 कान्ता थापा का दिनांक 20 जुलाई 2024 को कांवड़ मेला ड्यूटी में कर्तव्य निर्वहन के दौरान हरिद्वार बाईपास रोड देहरादून में सड़क दुर्घटना में असामयिक स्वर्गवास हो गया था, 02 जनवरी 2025 को दीपम सेठ पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय ने स्व0 कान्ता थापा के आश्रितजनों (बच्चों) कु0 करिष्का मोहन थापा व परिचय थापा से पुलिस मुख्यालय में मुलाकात कर उनकी शिक्षा, जॉब व आवास से सम्बन्धित आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त करी एवं डीजीपी महोदय ने स्व0 कान्ता थापा जी के असामयिक देहान्त पर गहन संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस विभाग में उनकी कर्तव्यनिष्ठा व योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा, उन्होंने दोनों बच्चों की शिक्षा और भविष्य को लेकर हरसम्भव सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही स्व0 कान्ता थापा जी के आश्रितों को मिलने वाली पारिवारिक पेंशन एवं समस्त वित्तीय प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित करने हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को निर्देशित किया, उसके बाद पुलिस महानिदेशक द्वारा श्री सच्चिदानन्द दुबे जनरल मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों बच्चों को दुर्घटना बीमा राशि रुपए 01 करोड़ का चेक पुलिस सैलरी पैकज योजना के अन्तर्गत प्रदान किया गया

बता दें 20 जुलाई 2024 की सुबह उत्तरकाशी थाना बड़कोट में तैनात महिला दारोगा कांता थापा और देहरादून कैंट थाने में तैनात महिला कांस्टेबल शकुंतला कावड़ यात्रा की ड्यूटी के लिए स्कूटी पर सवार होकर हरिद्वार की ओर जा रही थी लेकिन तभी देहरादून अजबपुर फ्लाईओवर डीकैथेलॉन शोरूम के पास एक तेज रफ्तार बस ने दोनों स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मियों को कुचल दिया था, जिसके चलते महिला दरोगा कांता थापा की मौत हो गई थी जबकि महिला कांस्टेबल शकुंतला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, ड्यूटी के दौरान कर्तव्य निर्वहन करते हुए मृत्यु होने पर पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था, साथ ही उत्तराखंड पुलिस द्वारा शोक संतप्त परिजनों को सहयोग प्रदान कर एक मिशाल पेश करी है

उत्तराखंड पुलिस मित्र पुलिस 

 

Check Also
Close

[gtranslate]