कोटद्वार पुलिस दे रही रही है यातायात नियमों की जानकारी ,
आए दिन बढ़ती जा रही है सड़क दुर्घटनाएं

कोटद्वार शहर में जिस तरह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है उससे अब लोगों में भय का माहौल बनता जा रहा है, लोग सड़कों में चलने से बचने लगे हैं आए दिन गलत तरीके से वाहन चलाने से आमजन चोटिल हो रहा है ऐसे में “एन0एस0एस0 (NSS) के छात्र-छात्राओं को कोटद्वार की यातायात पुलिस/सीपीयू सिटी पेट्रोलिंग यूनिट ने पढाया ट्रैफिक नियमों का पाठ,
आपको बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री लोकेश्वर सिंह के आदेश के अनुपालन क्रम में दिनांक 04-01-2025 को नजीबाबाद चौक स्थित आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज कोटद्वार में एनएसएस के 50 स्वयं सेवी छात्र ,छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारकों के बारे में सविस्तार अवगत कराते हुए यातायात संबंधी नियमों के बारे में भली भांति जानकारी प्रदान की गई, सड़क दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों को त्वरित चिकित्सा मदद करने के बारे में नेक कार्य करने वाले good samartian के बारे में जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया, उसके बाद चालान से सम्बंधित उपकरणों जैसे , ई–चालान मशीन ,एल्कोमीटर व यातायात के संकेतों आदि के बारे में भी अवगत कराया गया,इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य श्री मुकेश रावत ,सेवायोजन अधि0श्री भारत सिंह नेगी व यातायात /सीपीयू की टीम उपस्थित रही ,
विदित रहे कोटद्वार एक पुराना शहर है जनसंख्या तो बड़ी है लेकिन सड़कें अभी भी पुरानी है , लोगों को परिवहन विभाग से ड्राइविंग लाइसेंस तो आसानी से मिल जाता है लेकिन यातायात संबंधी नियमों की जानकारी नहीं दी जाती,ऐसे में लोग सड़कों में बेधड़क वाहनों को दौड़ाते नजर आते है,जिस कारण दुर्घनाओं के मामले सामने आ रहे हैं,