ब्रेकिंग न्यूज: चीन में फिर से फैल रहा है कोरोना जैसा वाइरस(HMPV) /मचा हड़कंप
भारत में अलर्ट/गाइडलाइन जारी

कोरोना जैसे वाइरस से चीन में हड़कंप
चीन में तेजी से फैले ह्यूमन मेटानिमोवायरस (hMPV) ने ये डर पूरी दुनिया में बैठा दिया है कि कहीं ये कोरोना वायरस जैसी महामारी का रूप न ले ले. इसको लेकर भारत में भी पैनी नजर रखी जा रही है. ताजा घटनाक्रम में भारत सरकार ने कहा है कि हम इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और घबराने की जरूरत नहीं है. वहीं केंद्र सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. हालांकि भारत में अब तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है.
सरकार ने सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से श्वसन संक्रमण से बचाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतने का आग्रह किया है और दिशा निर्देश जारी किए हैं-
क्या करें (Do’s):
खांसते या छीकते समय मुंह और नाक को रूमाल या टिश्यू से ढकें.अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोएं या अल्कोहल-आधारित सैनिटाइज़र का उपयोग करें.भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें और फ्लू से प्रभावित लोगों से दूरी बनाए रखें.बुखार, खांसी या छींक आने पर सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें.पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और पौष्टिक भोजन करें.सभी स्थानों पर पर्याप्त वेंटिलेशन सुनिश्चित करें.बीमार होने पर घर पर रहें और दूसरों के संपर्क को सीमित करें.पर्याप्त नींद लें.
क्या न करें (Don’ts):
हाथ मिलाने से बचें.
टिश्यू पेपर या रूमाल का बार-बार इस्तेमाल न करें.
बीमार लोगों के संपर्क में न आएं.
अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें.
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें.
डॉक्टर की सलाह के बिना दवाएं न लें.