मंत्री सुबोध उनियाल बोल बैठे कांग्रेस को कोई मर्द नहीं मिला /कोटद्वार में हुई किरकिरी
सुबोध उनियाल के इस बयान की चारों तरफ घोर निंदा

वन मंत्री सुबोध उनियाल बोल बैठे कांग्रेस को कोई मर्द नहीं मिला
कोटद्वार :उत्तराखंड राज्य इन दिनों निकायों चुनावों की तैयारियों में रंगा हुआ है 23 जनवरी में मतदान होने के लिए अब सिर्फ 10 दिन शेष बचे हैं ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए मतदाताओं को अपने भाषणों से लुभाने का काम कर रहे हैं, ऐसी ही एक भाषण में उत्तराखंड के नरेंद्र नगर विधान सभा से निर्वाचित और वर्तमान में भाजपा सरकार कैबिनेट में वन और पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल कोटद्वार नगर निगम में स्टार प्रचारक बन कर भाजपा से मेयर प्रत्याशी बनाए गए शैलेन्द्र रावत के समर्थन में पदमपुर सुखरी मंडल 20 नंबर वार्ड में एक सभा को संबोधित कर रहे थे ऐसे में वो बोल बैठे की कांग्रेस ने पहली हार यहीं मान ली की शैलेन्द्र भाई के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस को एक भी मर्द नहीं मिला जो शैलेन्द्र भाई के सामने टिक पाए , ऐसे ही बोलते सभी भाजपाई कार्यकर्ता तालियां बजाने लगे इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, मंत्री सुबोध उनियाल के ऐसा बोलते ही कोटद्वार में चारों ओर किरकिरी होने लगी, अभी इस बयान के बाद भाजपा की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है,
आपको बता दें नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशी के रूप में जहां भाजपा ने पूर्व में कोटद्वार विधायक रहे शैलेन्द्र रावत में दांव खेला है वहीं कांग्रेस ने रंजना रावत को मैदान में उतारा है एक महिला को इस पद में प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा नेता सुबोध उनियाल द्वारा ऐसी बात करना कहीं न कहीं कांग्रेस जनों को खल गया ,वही कांग्रेस नेत्री गरिमा दसौनी ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के इस बयान के घोर निंदा करी है, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने इसे मातृशक्ति का अपमान बताया है कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद डबराल ने कहा कि कोटद्वार की जनता कभी सुबोध उनियाल को माफ नहीं करेगी और 23 जनवरी को वोट के माध्यम से करारा जवाब देगी,