Wednesday 02/ 07/ 2025 

भाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी13 जून को कोटद्वार में प्रदर्शित होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन देवभूमि/लव और लैंड प्रकरणों में केंद्रित है फिल्मनैनीताल में हुई स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में कोटद्वार का दबदबा,बलूनी पब्लिक स्कूल के देवांश ने ब्रोंज और याहवी ने जीता गोल्ड
उत्तराखंडकोटद्वारब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार नगर निगम वार्ड नंबर 27 से डॉ गौरव जोशी बने सबकी पहली पसंद

भाजपा के समर्थित जुझारू कार्यकर्ता में रहें है शामिल

कोटद्वार में 2025 के इस नगर निगम चुनाव में इस बार हर वार्ड में मुकाबला रोमांचक बना हुआ है वार्ड नंबर 27 की बात करें तो से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ गौरव जोशी चुनाव चिन्ह बल्ले (bat) के साथ पहली बार पूरे जोश ख़रोश सके साथ पार्षद पद के लिए चुनावी मैदान में हैं आपको बता दें गौरव जोशी छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य और भाजपा के फायर ब्रांड युवा नेता के रूप में उनकी अलग पहचान रही, गौरव जोशी इस बार भाजपा से पार्षद पद के टिकट की उम्मीद लगा कर बैठे थे लेकिन भाजपा का सिंबल न मिल पाने से वंचित रह गए,पर समाज सेवा को सर्वोपरि मानते हुए गौरव जोशी ने निर्दलीय प्रत्याशी बन कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया,और अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं,

आपको बता दें गौरव जोशी पूरे दम खम से कोटद्वार के भाबरी इलाके दुर्गापुरी के वार्ड नंबर 27 से मजबूत प्रत्याशी के रूप में सबसे आगे चल रहे हैं, गौरव जोशी साफ छवि के चलते अपनी पत्नी संग घर घर जाकर वोट के महत्व को समझा रहे हैं वहीं क्षेत्र के सभी युवा और महिलाएं भी घर घर जाकर गौरव जोशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं,

वहीं सुदर्शन चक्र लाइव से वार्ता के दौरान गौरव जोशी ने बताया कि हम सिर्फ वार्ड का विकास नहीं बल्कि पूरे कोटद्वार का विकास चाहते हैं जिसके लिए हमें एक शिक्षित और सुयोग्य प्रत्याशी को चुन कर निगम में लाना होगा,जो हर दिशा में सोच सके और विकास के महत्व को समझ सके ,

Check Also
Close

[gtranslate]