Friday 16/ 05/ 2025 

कोटद्वार की निगम पार्षद रिजवाना परवीन करेंगी हज कमेटी का प्रतिनिधत्व धामी सरकार का फैसलाकोटद्वार में गिरी आकाशीय बिजली बालिका की मौतभारत की ढाल और दुश्मन का काल बना सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टमकोटद्वार डिग्री कॉलेज में अंतर संकाय सांस्कृतिक महोत्सव का विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने किया शुभारंभकोटद्वार महानगर कांग्रेस ने 2027 की शुरू करी तैयारी, कार्यकर्ताओं को दी अहम जिम्मेदारियां/बांटे पदकोटद्वार में उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन ने मनाया 31वाँ द्विवार्षिक अधिवेशन/चुना नया अध्यक्षकश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में धर्म पूछ पर्यटक को मारी गोलीकोटद्वार में स्कूली बच्चों को दी गयी यातायात के नियमों की जानकारी, बांटी टी शर्टकोटद्वार पुलिस स्मैक और साइबर अपराध पर कसेगी लगाम बोली सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवालकोटद्वार बलूनी पब्लिक स्कूल ने स्काय मार्शल आर्ट चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट सरिता नेगी को किया सम्मानित
उत्तराखंडकोटद्वारब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार नगर निगम वार्ड नंबर 27 से डॉ गौरव जोशी बने सबकी पहली पसंद

भाजपा के समर्थित जुझारू कार्यकर्ता में रहें है शामिल

कोटद्वार में 2025 के इस नगर निगम चुनाव में इस बार हर वार्ड में मुकाबला रोमांचक बना हुआ है वार्ड नंबर 27 की बात करें तो से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ गौरव जोशी चुनाव चिन्ह बल्ले (bat) के साथ पहली बार पूरे जोश ख़रोश सके साथ पार्षद पद के लिए चुनावी मैदान में हैं आपको बता दें गौरव जोशी छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य और भाजपा के फायर ब्रांड युवा नेता के रूप में उनकी अलग पहचान रही, गौरव जोशी इस बार भाजपा से पार्षद पद के टिकट की उम्मीद लगा कर बैठे थे लेकिन भाजपा का सिंबल न मिल पाने से वंचित रह गए,पर समाज सेवा को सर्वोपरि मानते हुए गौरव जोशी ने निर्दलीय प्रत्याशी बन कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया,और अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं,

आपको बता दें गौरव जोशी पूरे दम खम से कोटद्वार के भाबरी इलाके दुर्गापुरी के वार्ड नंबर 27 से मजबूत प्रत्याशी के रूप में सबसे आगे चल रहे हैं, गौरव जोशी साफ छवि के चलते अपनी पत्नी संग घर घर जाकर वोट के महत्व को समझा रहे हैं वहीं क्षेत्र के सभी युवा और महिलाएं भी घर घर जाकर गौरव जोशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं,

वहीं सुदर्शन चक्र लाइव से वार्ता के दौरान गौरव जोशी ने बताया कि हम सिर्फ वार्ड का विकास नहीं बल्कि पूरे कोटद्वार का विकास चाहते हैं जिसके लिए हमें एक शिक्षित और सुयोग्य प्रत्याशी को चुन कर निगम में लाना होगा,जो हर दिशा में सोच सके और विकास के महत्व को समझ सके ,

Check Also
Close

[gtranslate]