Wednesday 02/ 07/ 2025 

भाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी13 जून को कोटद्वार में प्रदर्शित होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन देवभूमि/लव और लैंड प्रकरणों में केंद्रित है फिल्मनैनीताल में हुई स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में कोटद्वार का दबदबा,बलूनी पब्लिक स्कूल के देवांश ने ब्रोंज और याहवी ने जीता गोल्ड
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कांग्रेस की उम्मीद टूटी,पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी नहीं आए चुनावी प्रचार में

मतभेद के चलते कांग्रेस को हो सकता है नुकसान

कोटद्वार कांग्रेस में पहाड़ जैसी चुनौतियां

कोटद्वार नगर निगम चुनाव में इस बार कांग्रेस का आपसी मनमुटाव कांग्रेस के लिए बड़ी दिक्कतें पैदा कर सकता है, उत्तराखंड राज्य के ग्याराह नगर निगमों में सबसे हॉट सीट कोटद्वार की मानी जा रही है जहां एक तरफ भाजपा से 2007 के पूर्व में विधायक रहे शैलेन्द्र रावत मेयर प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं वहीं कांग्रेस ने एक मातृशक्ति रंजना रावत में दांव खेला है, जहां एक तरफ भाजपा से मेयर प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत के चुनाव प्रचार के लिए बड़े बड़े दिग्गज चुनावी सभाओं में नजर आए चाहे कृषि और वन मंत्री सुबोध उनियाल, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल और विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण तक स्टार प्रचारक बन कर भाजपा के पक्ष में वोट मांग रहे हैं, वहीं कांग्रेस से सिर्फ पूर्व गढ़वाल लोक सभा सांसद प्रत्याशी गणेश गोदियाल और पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत ही रंजना रावत के पक्ष में वोट मांगते नजर आए ,

👉यहां देखें क्या बोले पूर्व कोटद्वार विधायक हरक सिंह रावत

रंजना रावत (फाइल फोटो)

आपको बता दे कांग्रेस ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी की लोकप्रियता और जनाधार को देखते हुए उन्हें भी स्टार प्रचारक बनाया था लेकिन वो किसी भी जन सभा और चुनावी रैलियों में नजर नहीं आए, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रंजना रावत अपनी हर सभा में उनको अपना पिता तुल्य बता कर जनता का समर्थन हासिल करने में लगी हुई हैं ,आपको बता दें पूर्व में हुए निगम और विधान सभा चुनावों में मतभेदों के चलते सभी की नाराजगियां इस नगर निगम चुनाव में नजर आने लगी हैं, कांग्रेस समर्थकों को पूरी उम्मीद थी कि कोटद्वार में विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्ध पूर्व काबिना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी नगर निगम चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए देर सवेर नजर आएंगे, कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह नेगी के आवास तक में हो आए लेकिन सबको निराशा हाथ लगी ,प्रचार प्रसार के लिए अब मात्र एक दिन शेष बचा है ऐसे में अब सुरेंद्र सिंह नेगी के आने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है,रंजना रावत ने अकेले ही मेयर प्रत्याशी के रूप में मैदान में डेरा डाला हुआ है,लेकिन ऐसे में सफलता पाना कहीं न कहीं चुनावी परिणामों में परेशानी खड़ी कर सकता है, वहीं पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी से संपर्क साधने में उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी कारणों की वजह से वे राजनीतिक गतिविधियों से दूर हैं अपनी शुभकामनाएं कांग्रेस पार्टी को देते हुए उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के साथ हैं और हमेशा बने रहेंगे,

Check Also
Close

[gtranslate]