पब्लिक बोली हार के भी जितने वाले को कहते हैं बाजीगर शैलेन्द्र रावत
दो बार चुनाव हारे लेकिन भाजपा का टिकट लाकर बाजीगर बने

कोटद्वार नगर निगम चुनाव में मेयर पद प्रत्याशी के रूप में भाजपा के शैलेन्द्र रावत एक बार फिर लीड करते हुए नजर आ रहे हैं, भाजपा ने जीत के लिए अपने सारे पिटारे खोल दिए हैं,शैलेन्द्र रावत ने सभी टिकट दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए टिकट पाने में सफलता हासिल करी है , दो बार विधान सभा का चुनाव हारने के बाद भी टिकट लाकर बाजीगर बन गए हैं,आपको बता दे भाजपा से ब्लॉक प्रमुख और 2007 में कोटद्वार विधायक रहे शैलेन्द्र रावत जन प्रिय नेताओं की श्रेणी में आते हैं, कार्यकर्ताओं के नेता माने जाने वाले शैलेन्द्र एक बार फिर भाजपा के टिकट से मेयर पद प्रत्याशी के रूप में कोटद्वार नगर निगम में चुनावी मैदान में है,उनके समर्थन में स्टार प्रचारक के तौर में सीएम पुष्कर सिंह धामी,सांसद अनिल बलूनी सुबोध उनियाल,सतपाल महाराज ,आशा नौटियाल,धन सिंह रावत समेत तमाम बड़े नेता कोटद्वार आ चुके हैं शैलेन्द्र रावत की जीत की गारंटी सुनिश्चित मानी जा रही है, उनके सामने कांग्रेस से रंजना रावत साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सैनिक महेंद्रपाल सिंह रावत और यूकेडी से महेंद्र सिंह रावत अपनी कमान संभाले हुए हैं, 23 जनवरी को मतदान होना है और 25 जनवरी को मत गणना होनी है, परिणामों के बाद ही पता चलेगा कि कौन कोटद्वार नगर निगम का महापौर होगा,