Wednesday 02/ 07/ 2025 

भाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी13 जून को कोटद्वार में प्रदर्शित होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन देवभूमि/लव और लैंड प्रकरणों में केंद्रित है फिल्मनैनीताल में हुई स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में कोटद्वार का दबदबा,बलूनी पब्लिक स्कूल के देवांश ने ब्रोंज और याहवी ने जीता गोल्ड
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार नगर निगम चुनाव के परिणाम आज /पुलिस का रहेगा सुक्षा घेरा

सबसे हॉट सीट मानी जा रही है कोटद्वार नगर निगम

25 जनवरी में नगर निगम चुनाव की होगी मतगणना कड़ी सुरक्षा के रहेंगे इंतजाम

नगर निकाय चुनाव की मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस बल को राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा ब्रीफ कर दिया गया है

मत पेटियों के स्ट्रांग रूम में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए हैं,

दिनांक 25.01.2025 को नगर निकाय चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों को में मतगणना ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारियों को मतगणना के दृष्टिगत भलि भांति ब्रीफ करने व ड्यूटी के लिए उचित दिशा निर्देश देने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री रमेश तनवार द्वारा कोतवाली कोटद्वार में मतगणना ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंच कर आसपास के क्षेत्र को भली भांति चेक कर ले।मतगणना स्थल व उसके आसपास के दायरे में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश ना करने दे।

मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही जाने की अनुमति दी जाए और मतगणना हॉल में पार्टियों की ओर से नियुक्त गए पार्टी एजेंटों को किसी भी दशा में ब्रीफ़केस, ज्वलनशील सामग्री, शस्त्र आदि ले जाने की अनुमति न दी जाए।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष एवं मतगणना परिसर में मोबाइल ले जाने की अनुमति किसी को भी नहीं है तथा मोबाइल का प्रयोग पूर्णतः वर्जित है, इसलिए ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी तथा मतगणना कक्ष व परिसर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति अपने साथ मोबाइल किसी भी दशा में नहीं ले जाएंगे।

ड्यूटी के दौरान अपना आचरण निष्पक्ष रखे तथा अनावश्यक किसी भी विवाद से बचे। मतगणना स्थल के चारो ओर 100 मीटर के घेरे को पैदल क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है, इस परिधि के अन्दर किसी भी प्रकार के वाहन को ले जाने की अनुमति ना दी जाए।

साथ ही स्ट्रांग रूम में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए।

नगर निकाय चुनाव मतगणना के लिए मतगणना केन्द्र पर निम्न प्रकार से पुलिस फोर्स का आवंटन किया गया है कोटद्वार मतगणना केन्द्र में कुल 210 (निरीक्षक-06, उपनिरीक्षक-26, मुख्य आरक्षी-45,पुरूष/महिला आरक्षी-50, 01 प्लाटून पीएसी, व होम गार्ड-82) पुलिस बल को नियुक्त किया गया है।

आपको बता दे 23 जनवरी को कोटद्वार नगर निगम में मतदान हुआ और अब 25 जनवरी को मतगणना के बाद परिणाम आने हैं

Check Also
Close

[gtranslate]