ब्रेकिंग शैलेन्द्र रावत बने नगर निगम कोटद्वार के मेयर
जल्द होगा शपथ ग्रहण समारोह

शैलेन्द्र रावत बने कोटद्वार नगर निगम मेयर
कोटद्वार नगर निगम चुनाव का परिणाम 25 जनवरी को घोषित कर दिया गया पूर्व में कोटद्वार विधायक रहे शैलेन्द्र रावत को इस बार भाजपा से मेयर प्रत्याशी बनाया गया था , शैलेन्द्र रावत ने मेयर पद में जीत दर्ज कर दी है उन्हें 38175 वोट पड़े वहीं कांग्रेस से रंजना रावत को 23944 मतों से दूसरे स्थान में संतोष करना पड़ा है, वहीं निर्दलीय महेंद्र पाल सिंह रावत को 8059, यूकेडी को 1263, बसपा 806 , निर्दलीय 426 और नोटा को 377 मत हासिल हुए,