आखिर क्यों लगाया उत्तराखंड क्रांति दल ने भाजपा और शासन प्रशासन में आरोप
देखें वीडियो

कोटद्वार में विगत दिनों 25 जनवरी में हुए नगर निगम चुनाव में पार्षद पद के प्रत्याशी रहे उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के जग दीपक सिंह रावत ने भाजपा और शासन प्रशासन में गंभीर आरोप लगाए है जग दीपक सिंह रावत वार्ड नंबर 30 से यूकेडी के चुनाव चिन्ह कप प्लेट से एक मजबूत दावेदार बन कर मैदान में उतरे थे,लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा ,23 जनवरी में कोटद्वार नगर निगम में मतदान हुआ और 25 जनवरी को मतगणना के बाद परिणाम आने थे ,सभी वार्डों के प्रत्याशी मतगणना केन्द्र में उपस्थित थे लेकिन जब मतपेटी मौके में मतगणना के लिए लाई गई तो एक मतपेटी की सील टूटी हुई थी,एक मेयर प्रत्याशी मतगणना केन्द्र में लगाए गए अधिकारियों में साथ घूम रहे थे, तमाम ऐसे आरोप यूकेडी के पूर्व प्रत्याशी जग दीपक सिंह रावत ने लगाए हैं, (नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर वीडियो को देखें और जाने पूर्व यूकेडी प्रत्याशी ने क्या लगाए आरोप)
यहां देखें👉 क्या आरोप लगाए यूकेडी पूर्व पार्षद प्रत्याशी जग दीपक सिंह रावत ने
आपको बता दें इस बार 2025 के नगर निगम चुनाव में भाजपा से मेयर प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत ने विजय हासिल करी है उन्होंने कांग्रेस पार्टी से मेयर प्रत्याशी रंजना रावत को भारी मतों से शिकस्त दी है वहीं सैनिक पृष्ठभूमि से रहें पूर्व सैनिक महेंद्रपाल सिंह रावत को तीसरे नंबर में संतोष करना पड़ा, वहीं सैनिक पृष्ठभूमि से ही रहे पूर्व सैनिक महेंद्र सिंह रावत यूकेडी मेयर प्रत्याशी के रूप में नजर आए थे,
आपको बता दें यूकेडी पूर्व प्रत्याशी जग दीपक सिंह रावत भी पूर्व सैनिक रहे हैं और विगत कई वर्षों से उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़ कर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहें हैं,
उत्तराखंड क्रांति दल ने उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई थी लेकिन अब यूकेडी बहुत कमजोर स्थिति में नजर आती है, जग दीपक सिंह रावत इस तरह के आरोप पहले भी लगा चुके हैं ,ऐसे में यूकेडी पूर्व पार्षद प्रत्याशी जग दीपक सिंह रावत द्वारा फिर से आरोप लगाना कहीं न कहीं चुनावी प्रणाली में सवालिया निशान खड़ा करता है,