स्व. सुरेंद्र सिंह नेगी ने घर करा दान, वरिष्ठ नागरिक संगठन ने उनकी मूर्ति लगा कर मरणोपरांत किया सम्मान
वरिष्ठ नागरिक संगठन संस्था की अनूठी पहल

दानदाता की लगाई मूर्ति
कोटद्वार में सम्मानित वरिष्ठ नागरिक संगठन संस्था ने अपने एक कार्यक्रम में दानदाता और वरिष्ठ नागरिक संगठन के सदस्य रहे स्व. सुरेंद्र सिंह नेगी को उनके दान किए घर में उनकी मूर्ति लगा कर उनका सम्मान किया साथ ही उनके चित्र में पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करे और उनके जीवित रहते उनके द्वारा सामाजिक हितों के कार्यों को याद करते हुए कोटद्वार नगर के वरिष्ठ लोगों का सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका मनोबल बढ़ाया,एक सभा में मौके में मूर्ति कारों को भी सम्मानित किया गया ,
वीडियो यहां देखें 👉दानदाता की मूर्ति
सभा में शामिल वरिष्ठ नागरिकों में वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष श्री पी एल खंतवाल, श्री दिना नाथ भाटिया,श्री महेंद्र अग्रवाल,श्री प्रकाश चंद्र कोठारी और श्री राजेंद्र पंत मौजूद रहें