Wednesday 02/ 07/ 2025 

भाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी13 जून को कोटद्वार में प्रदर्शित होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन देवभूमि/लव और लैंड प्रकरणों में केंद्रित है फिल्मनैनीताल में हुई स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में कोटद्वार का दबदबा,बलूनी पब्लिक स्कूल के देवांश ने ब्रोंज और याहवी ने जीता गोल्ड
कोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार : अब रात्रि 10 बजे के बाद डीजे होगा बंद फिर निर्देश जारी

ध्वनि प्रदूषण से नींद होती है खराब,जनता परेशान

10 बजे के बाद डीजे होगा बंद (कोटद्वार)

कोटद्वार :शादी ब्याह और पार्टियों में नाच गाने में लगाए गए डीजे सिस्टम से हो रहे ध्वनि प्रदूषण से जनता से मिल रही शिकायतों के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी लोकेश्वर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दे दिए हैं,

देखें 👉 खनन को लेकर क्या बोली विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण

अब रात्रि में 10_बजे के बाद डीजे बजाने वालों पर पौड़ी पुलिस करेगी कड़ी कार्यवाही,

जनपद में लगातार 10 बजे के बाद भी शादी ब्याह व अन्य अवसरों पर डीजे बजने की आमजन द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही थी जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर_सिंह द्वारा संज्ञान लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वर्तमान विद्यार्थियों के परीक्षायें चल रही जिस कारण डीजे बजने पर विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही बुर्जुर्गों व बीमार व्यक्तियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी के मध्यनजर सभी थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि में शादी ब्याह व अन्य अवसरों 10 बजे के बाद डीजे बजने पर आयोजनकर्ता व डीजे संचालकों को चेतावनी देकर कड़ी कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में रात्रि को कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार में 10 बजे के बाद भी डीजे बजाने पर आयोजनकर्ता व डीजे संचालक को कडी चेतावनी देकर भविष्य में माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशों का पालन कर रात्रि 10 बजे तक ही डीजे बजाने हेतू बताया गया। पौड़ी पुलिस द्वारा प्राथमिक रुप से आयोजनकर्ता व डीजे संचालकों को जागरुक करने के अभी चेतावनी दी जा रही है, लेकिन भविष्य में रात्रि में 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी, पुलिस विभाग द्वारा अपील की गई कि आपके आस-आस यदि रात्रि 10 बजे के बाद कोई डीजे बजाता है तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने या डायल-112 पर दें।

आपको बता दें इस तरह के सख्त निर्देश पहले भी दिए गए हैं , कार्यवाहीयां भी हुई हैं,लेकिन आयोजनकर्ता बाज नहीं आते,

Check Also
Close

[gtranslate]