कोटद्वार में सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस गंभीर,मना रही है सड़क सुरक्षा माह
युवा बने वालिंटियर,संभालेंगे यातायात व्यवस्था, जनता को करेंगे जागरूक

यातायात सड़क सुरक्षा माह 2025
16 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक
कोटद्वार : शहर की यातायात व्यवस्था को देखते हुए 35वें सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत दिनांक 13-02-2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह के आदेश के अनुपालन में व क्षेत्राधिकारी यातायात कोटद्वार के कुशल निर्देशन में कोटद्वार शहर के नजीबाबाद चौक/झंडा चौक मे जूनियर ट्रैफिक वॉलिंटियर व ट्रैफिक वॉलिंटियर द्वारा आमजन को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों से रूबरू कराते हुए पम्पलेट वितरित किये गए,यातायात पुलिस की उपस्थिति में जेब्रा क्रॉसिंग ,स्टॉप लाइन ,रेड लाइट सिगनल आदि के बारे में भली भांति जानकारी दी गयी नगर क्षेत्र में श्रद्धालुओं व वाहनों के अत्यधिक आवागमन को देखते हुए समय-समय पर इन वॉलिंटियर छात्रों की मदद ली जाएगी ताकि शहर में यातायात व्यवस्था मे सहयोग हो सके। निरीक्षक यातायात द्वारा अपने संबोधन में इन वॉलिंटियरस को ट्रैफिक संचालन के दौरान यात्री व जनता से मधुर व्यवहार रखते हुए ट्रैफिक संचालन करने के बारे में अवगत कराया गया, साथ ही यातायात नियमों का पालन करने तथा आत्मसात करने हेतु आमजन से अपील की गई,इस अवसर पर यातायात में नियुक्त अधिकारी कोटद्वार यातायात निरीक्षक संदीप तोमर, यातायात अपर उप निरीक्षक संतोष कुमार,यातायात अपर उपनिरीक्षक राम करन सहित स्कूली बच्चे और आम जनमानस उपस्थित रहा,
यहां देखें 👉 कोटद्वार में स्मैक सप्लायर की गिरफ्तारी
आपको बता दें कोटद्वार शहर एक पुराना शहर है यहां जनसंख्या का आंकड़ा तो बड़ा है लेकिन सड़कें अभी तक पुरानी और संकरी है ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए समय समय में सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी यातायात पुलिस द्वारा दी जाती है,ताकि यातायात व्यवस्था सुधारी जा सके,