Wednesday 02/ 07/ 2025 

भाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी13 जून को कोटद्वार में प्रदर्शित होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन देवभूमि/लव और लैंड प्रकरणों में केंद्रित है फिल्मनैनीताल में हुई स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में कोटद्वार का दबदबा,बलूनी पब्लिक स्कूल के देवांश ने ब्रोंज और याहवी ने जीता गोल्ड
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालसड़क सुरक्षासुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार में सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस गंभीर,मना रही है सड़क सुरक्षा माह

युवा बने वालिंटियर,संभालेंगे यातायात व्यवस्था, जनता को करेंगे जागरूक

 यातायात सड़क सुरक्षा माह 2025

16 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक

कोटद्वार : शहर की यातायात व्यवस्था को देखते हुए 35वें सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत दिनांक 13-02-2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह के आदेश के अनुपालन में व क्षेत्राधिकारी यातायात कोटद्वार के कुशल निर्देशन में कोटद्वार शहर के नजीबाबाद चौक/झंडा चौक मे जूनियर ट्रैफिक वॉलिंटियर व ट्रैफिक वॉलिंटियर द्वारा आमजन को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों से रूबरू कराते हुए पम्पलेट वितरित किये गए,यातायात पुलिस की उपस्थिति में जेब्रा क्रॉसिंग ,स्टॉप लाइन ,रेड लाइट सिगनल आदि के बारे में भली भांति जानकारी दी गयी नगर क्षेत्र में श्रद्धालुओं व वाहनों के अत्यधिक आवागमन को देखते हुए समय-समय पर इन वॉलिंटियर छात्रों की मदद ली जाएगी ताकि शहर में यातायात व्यवस्था मे सहयोग हो सके। निरीक्षक यातायात द्वारा अपने संबोधन में इन वॉलिंटियरस को ट्रैफिक संचालन के दौरान यात्री व जनता से मधुर व्यवहार रखते हुए ट्रैफिक संचालन करने के बारे में अवगत कराया गया, साथ ही यातायात नियमों का पालन करने तथा आत्मसात करने हेतु आमजन से अपील की गई,इस अवसर पर यातायात में नियुक्त अधिकारी कोटद्वार यातायात निरीक्षक संदीप तोमर, यातायात अपर उप निरीक्षक संतोष कुमार,यातायात अपर उपनिरीक्षक राम करन सहित स्कूली बच्चे और आम जनमानस उपस्थित रहा,

यहां देखें 👉 कोटद्वार में स्मैक सप्लायर की गिरफ्तारी

आपको बता दें कोटद्वार शहर एक पुराना शहर है यहां जनसंख्या का आंकड़ा तो बड़ा है लेकिन सड़कें अभी तक पुरानी और संकरी है ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए समय समय में सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी यातायात पुलिस द्वारा दी जाती है,ताकि यातायात व्यवस्था सुधारी जा सके,

कृपया यातायात नियमों का सदैव पालन करें 

Check Also
Close

[gtranslate]