पुराहन वेलफेयर सोसाइटी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा ने दिव्यांग बच्चों की करी स्वास्थ्य की जांच
दिया दिव्यांग संस्था कई वर्षों से है दिव्यांग बच्चों की मददगार

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा और पुराहन वेलफेयर सोसाइटी का संयुक्त स्वास्थ्य शिविर
कोटद्वार : शहर के भाबर क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध दिया दिव्यांग संस्थान में दिव्यांग बच्चों के लिए दिनांक 27 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा और पुराहन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक संयुक्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, मौके में दिव्यांग बच्चों की आंखों,दांतों और स्वास संबंधी स्वास्थ्य की जांच की गई साथ ही डॉक्टर्स द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई, वहीं दिल्ली से आई पुराहन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती सुधा मालकोटी ने दिव्यांग बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए वहां पर उपस्थित सभी लोगों से समय समय पर सहयोग देने की अपील करी, उन्होंने कहा पुराहन वेलफेयर सोसाइटी (रजि.)दिव्यांग बच्चों के सहयोग के लिए हमेशा से प्रयत्नशील है और आगे भी रहेगी, साथ ही दिया दिव्यांग संस्था की संचालिका कविता मलासी का आभार व्यक्त करते हुए सुधा मालकोटी ने कहा कि समाज में इस तरह के लोग सदा ही प्रेरणा के श्रोत होते हैं
यहां देखें 👉 दिया दिव्यांग संस्थान में अब बच्चे ले सकेंगे संगीत की शिक्षा
आपको बता दें दिया दिव्यांग संस्था विगत कई वर्षों से दिव्यांग बच्चों की सहायता और उनके पालन पोषण के लिए संघर्षशील है, वहीं पुराहन वेलफेयर सोसाइटी (रजि) संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सुधा मालकोटी समय समय पर ऐसे जन कल्याण आयोजनों को करवाती रहती हैं,
स्वास्थ्य शिविर के कार्यक्रम में दिया दिव्यांग संस्था की संचालिका कविता मलासी, पुराहन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती सुधा मालकोटी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा से चिकित्सक और संस्था के बच्चे मौजूद रहे,
आपको बता दें शारीरिक और मानसिक रूप से असक्षम मानव को अब दिव्यांग का दर्जा दिया गया है