कोटद्वार विधान सभा और नगर निगम के हाल बुरे, लोगों ने पूर्व मंत्री नेगी को बताई जन समस्या
2027 में क्या चुनाव लड़ सकते हैं पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी

विकास पुरुष और भागीरथी पुत्र से प्रसिद्ध कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी सत्ता में न रहते हुए भी अब भी सुन रहे हैं जन समस्या
कोटद्वार : 2018 में कोटद्वार नगर निगम बनने के बाद सड़क,बिजली और पानी जैसी तमाम तरह की परेशानियां से जूझ रहा कोटद्वार शहर बदहाल स्थिति में बना हुआ है समस्याओं का निराकरण जल्द हो, ऐसे में लोग जनमत से चुन कर आए हुए नेताओं और जनप्रतिनिधियों की तरफ टकटकी लगा के देख रहें हैं,परन्तु कोई भी सुनने वाला नहीं है, हताश होकर महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे सुरेन्द्र सिंह नेगी से मिला और अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा, समस्याएं सुनते ही मंत्री ने समस्याओं के निराकरण का दिलाया भरोसा,
यहां देखें 👉 कोटद्वार नगर निगम मेयर शैलेन्द्र रावत क्या बोले पहली बोर्ड मीटिंग में
आपको बता दें विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी से उनके आवास पर मिला, महिलाओं ने पानी, बिजली, सड़क और सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की और इनके शीघ्र समाधान की मांग की,
महिलाओं ने बढ़ती अव्यवस्थाओं और प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने बताया कि उनके इलाके में पानी की पाइपलाइन, बिजली के पोल और जर्जर सड़कों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इस पर पूर्व मंत्री ने गंभीरता से विचार करते हुए तत्काल समाधान का आश्वासन दिया, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वे जल्द ही संबंधित अधिकारियों से वार्ता करेंगे और इन समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित के मुद्दों पर वे हमेशा तत्पर रहते हैं और यदि जरूरत पड़ी तो बड़ा जनआंदोलन भी किया जाएगा,
इस मौके पर रजनी देवी, ललिता देवी, सीमा चौहान, रश्मि शर्मा, अदिति बिंजौला, बबली नेगी, सरिता रावत, ललिता कंडवाल आदि महिलाएं शामिल रहीं। उन्होंने बताया कि कई इलाकों में पानी की पाइपलाइन उपलब्ध नहीं है, बिजली के पोल दूर होने से आंधी-बारिश में तार टूटने की समस्या रहती है, वहीं कई कॉलोनियों की सड़कें बदहाल स्थिति में हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि वे इन सभी मुद्दों को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखेंगे और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही उनका धर्म है और जनसमस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव संघर्षरत रहेंगे।चाहे चुनाव लड़ना पड़े या फिर जनता के साथ रह कर जन आंदोलन करना पड़े,