Thursday 15/ 05/ 2025 

कोटद्वार की निगम पार्षद रिजवाना परवीन करेंगी हज कमेटी का प्रतिनिधत्व धामी सरकार का फैसलाकोटद्वार में गिरी आकाशीय बिजली बालिका की मौतभारत की ढाल और दुश्मन का काल बना सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टमकोटद्वार डिग्री कॉलेज में अंतर संकाय सांस्कृतिक महोत्सव का विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने किया शुभारंभकोटद्वार महानगर कांग्रेस ने 2027 की शुरू करी तैयारी, कार्यकर्ताओं को दी अहम जिम्मेदारियां/बांटे पदकोटद्वार में उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन ने मनाया 31वाँ द्विवार्षिक अधिवेशन/चुना नया अध्यक्षकश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में धर्म पूछ पर्यटक को मारी गोलीकोटद्वार में स्कूली बच्चों को दी गयी यातायात के नियमों की जानकारी, बांटी टी शर्टकोटद्वार पुलिस स्मैक और साइबर अपराध पर कसेगी लगाम बोली सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवालकोटद्वार बलूनी पब्लिक स्कूल ने स्काय मार्शल आर्ट चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट सरिता नेगी को किया सम्मानित
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

ब्रेकिंग कोटद्वार में जीएमओ के पूर्व चेयरमैन और कर्मचारियों में लगे गबन के आरोप

जीएमओ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक महावीर सिंह रावत ने कहा लाखों करोड़ों का हुआ है गबन

वर्षों से बसों का संचालन करने वाले संगठन जी.एम.ओ.यू में लाखों करोड़ों का गबन

कोटद्वार : शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब गढ़वाल मंडल में सन 1943 से अपनी परिवहन की सेवाएं दे रहा संगठन गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड (जीएमओयू) का वित्तीय वर्ष 2023-24 में करीब 2.32 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा पकड़ में आया, फर्जीवाडे़ की जांच के लिए बनी समिति के अनुसार जांच में पूर्व अध्यक्ष, जनरल मैनेजर समेत नौ कर्मी दोषी पाए गए हैं। कंपनी की ओर से दोषी कर्मचारियों के निलंबन समेत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है,संबंधित लोगों से वसूली के लिए कानूनी प्रक्रिया भी शुरू करने की बात कही जा रही है, जीएमओयू की ओर से मुकदमा दर्ज करने के लिए एसएसपी पौड़ी को तहरीर दी जाने की संभावना है,

यहां देखें 👉 कोटद्वार नगर निगम मेयर शैलेन्द्र रावत क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद समस्याओं में क्या बोले

मंगलवार को जीएमओयू के अध्यक्ष भाष्करानंद भारद्वाज की मौजूदगी में जीएमओयू बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक एवं जांच कमेटी के सदस्य महावीर सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता में इस बात का खुलासा किया, कहा कि जांच कमेटी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के अभिलेख, कैश बुक, वाउचर की जांच की। सीए के ऑडिट में जहां 2,48,33,587 रुपये के फर्जी भुगतान की बात सामने आई है। वहीं कमेटी की जांच में 2,32,62,571 रुपये का फर्जीवाड़ा पाया गया। कई कर्मचारियों ने 10 हजार रुपये से कम के वाउचर बनाकर प्रतिदिन 60 से 90 हजार कैश निकालकर धनरशि का दुरुपयोग किया, जिन वाहन स्वामियों की मौत हो चुकी है, उनके सेंडरी होल्ड एकाउंट से वर्ष 2021-22 से वित्तीय वर्ष 2023-24 तक 13,12,405 रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया। कहा कि इस मामले में पूर्व अध्यक्ष, जनरल मैनेजर तत्कालीन कैशियर, लेखा लिपिक, कैशियर सहायक समेत 9 लोग संलिप्त पाए गए। कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में छह माह के वित्तीय अनियमिताओं की जांच जारी है, जिसमें एक करोड़ से अधिक के फर्जीवाड़े की आशंका है। कंपनी की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-22 और 22-23 के वित्तीय अनियमिताओं की जांच भी की जाएगी। समिति ने वसूली होने तक पूर्व अध्यक्ष की सदस्यता बर्खास्त करने की मांग कंपनी के संचालक मंडल से की है। प्रेस वार्ता में जीएमओ के अध्यक्ष भास्करानंद भारद्वाज समेत जीएमओ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष महावीर सिंह रावत,गजे सिंह,बलराज सिंह,चंद्र मोहन खर्कवाल,विजय माहेश्वरी व अन्य सदस्य मौजूद रहे,

आपको बता दें जीएमओयू उत्तराखंड के सबसे प्रतिष्ठित संगठनों में से एक है, जो 1943 में अपनी स्थापना के बाद से गढ़वाल हिमालय के दूरदराज के क्षेत्रों तक बस सेवाएं प्रदान करता है। यह दैनिक यात्री सेवाओं, चारधाम यात्रा जैसी तीर्थ सेवाओं, अखिल भारतीय बुकिंग आदि सहित सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है,

Check Also
Close

[gtranslate]