Thursday 15/ 05/ 2025 

कोटद्वार की निगम पार्षद रिजवाना परवीन करेंगी हज कमेटी का प्रतिनिधत्व धामी सरकार का फैसलाकोटद्वार में गिरी आकाशीय बिजली बालिका की मौतभारत की ढाल और दुश्मन का काल बना सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टमकोटद्वार डिग्री कॉलेज में अंतर संकाय सांस्कृतिक महोत्सव का विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने किया शुभारंभकोटद्वार महानगर कांग्रेस ने 2027 की शुरू करी तैयारी, कार्यकर्ताओं को दी अहम जिम्मेदारियां/बांटे पदकोटद्वार में उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन ने मनाया 31वाँ द्विवार्षिक अधिवेशन/चुना नया अध्यक्षकश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में धर्म पूछ पर्यटक को मारी गोलीकोटद्वार में स्कूली बच्चों को दी गयी यातायात के नियमों की जानकारी, बांटी टी शर्टकोटद्वार पुलिस स्मैक और साइबर अपराध पर कसेगी लगाम बोली सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवालकोटद्वार बलूनी पब्लिक स्कूल ने स्काय मार्शल आर्ट चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट सरिता नेगी को किया सम्मानित
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार से राज गौरव नौटियाल को बनाया गया भाजपा जिला अध्यक्ष

व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया भन्जू भाई ने राज गौरव को दी बधाई

कोटद्वार भाजपा के जिला अध्यक्ष बने राज गौरव नौटियाल 

कोटद्वार में आखिरकार भाजपा ने जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी है भाजपा में युवा और जुझारू कार्यकर्ता में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पूर्व में छात्र संघ अध्यक्ष रहे लोक सभा चुनाव में प्रभारी रहे राज गौरव नौटियाल को जिला अध्यक्ष बना दिया गया है आज भाजपा जिला कार्यालय मालवीय उद्यान में जिला अध्यक्ष पद के लिए प्रवेक्षक बनाए गए अनिल गोयल ने राय शुमारी के बाद सर्व सम्मति से सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने राज गौरव नौटियाल के नाम की घोषणा कर दी,जिसके बाद सभी ने मिठाइयां बांट कर राज गौरव को बधाई देने शुरू कर दी,

यहां देखें 👉 राज गौरव नौटियाल का कोटद्वार से भाजपा जिला अध्यक्ष बनने के बाद विजय जुलूस

आपको बता दें भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए तमाम बड़े युवा नेताओं के नाम फेहरिस्त में चल रहे थे जिनमें प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला,वर्तमान जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत,पूर्व सुखरौ मंडल अध्यक्ष हरि सिंह पुंडीर,सुनीता कोटनाला,अनीता आर्य, प्रेमा खंतवाल और अमित भारद्वाज समेत कई लोग दौड़ में शामिल थे लेकिन हाई कमान ने संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए राज गौरव नौटियाल के नाम में मोहर लगा दी,उसके बाद सभी भाजपाइयों का बधाई देने का तांता लग गया,

कोटद्वार उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया (भन्जू भाई) ने भी राज गौरव नौटियाल के जिला अध्यक्ष बनने खुशी व्यक्त करी हैं,उन्होंने कहा कोटद्वार के विकास के लिए व्यापार मंडल सदैव साथ मिल कर चलने प्रतिबद्ध रहेगा,उधर व्यापार मंडल के महामंत्री नवीन गोयल ने भी राज गौरव नौटियाल के जिला अध्यक्ष बनने पर अपनी शुभ कामनाएं प्रेषित करी हैं,

 

Check Also
Close

[gtranslate]