कोटद्वार से राज गौरव नौटियाल को बनाया गया भाजपा जिला अध्यक्ष
व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया भन्जू भाई ने राज गौरव को दी बधाई

कोटद्वार भाजपा के जिला अध्यक्ष बने राज गौरव नौटियाल
कोटद्वार में आखिरकार भाजपा ने जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी है भाजपा में युवा और जुझारू कार्यकर्ता में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पूर्व में छात्र संघ अध्यक्ष रहे लोक सभा चुनाव में प्रभारी रहे राज गौरव नौटियाल को जिला अध्यक्ष बना दिया गया है आज भाजपा जिला कार्यालय मालवीय उद्यान में जिला अध्यक्ष पद के लिए प्रवेक्षक बनाए गए अनिल गोयल ने राय शुमारी के बाद सर्व सम्मति से सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने राज गौरव नौटियाल के नाम की घोषणा कर दी,जिसके बाद सभी ने मिठाइयां बांट कर राज गौरव को बधाई देने शुरू कर दी,
यहां देखें 👉 राज गौरव नौटियाल का कोटद्वार से भाजपा जिला अध्यक्ष बनने के बाद विजय जुलूस
आपको बता दें भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए तमाम बड़े युवा नेताओं के नाम फेहरिस्त में चल रहे थे जिनमें प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला,वर्तमान जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत,पूर्व सुखरौ मंडल अध्यक्ष हरि सिंह पुंडीर,सुनीता कोटनाला,अनीता आर्य, प्रेमा खंतवाल और अमित भारद्वाज समेत कई लोग दौड़ में शामिल थे लेकिन हाई कमान ने संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए राज गौरव नौटियाल के नाम में मोहर लगा दी,उसके बाद सभी भाजपाइयों का बधाई देने का तांता लग गया,
कोटद्वार उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया (भन्जू भाई) ने भी राज गौरव नौटियाल के जिला अध्यक्ष बनने खुशी व्यक्त करी हैं,उन्होंने कहा कोटद्वार के विकास के लिए व्यापार मंडल सदैव साथ मिल कर चलने प्रतिबद्ध रहेगा,उधर व्यापार मंडल के महामंत्री नवीन गोयल ने भी राज गौरव नौटियाल के जिला अध्यक्ष बनने पर अपनी शुभ कामनाएं प्रेषित करी हैं,