कोटद्वार बलूनी पब्लिक स्कूल में खेल मैदान का हुआ भूमि पूजन/ अब खेलों में भी हाईटेक होगा कोटद्वार
गढ़वाल राइफल रेजिमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने स्कूल में पहुंच कर दी शुभ कामनाएं

कोटद्वार बलूनी एजुकेशन ग्रुप बनायेगा स्पोर्ट्स यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स खेल मैदान का किया भूमि पूजन
यहां देखें 👉 बलूनी पब्लिक स्कूल का स्पोर्ट्स यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स का कार्यक्रम
कोटद्वार : शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में एक बलूनी पब्लिक स्कूल में शिक्षा के साथ साथ खेलों को भी बढ़ावा देने के लिए (बलूनी स्पोर्ट्स यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स) नाम से मैदान को उच्चस्तरीय बनाने के लिए भूमि पूजन किया गया, खेल मैदान में हाईटेक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनने के बाद स्कूली बच्चे बैडमिंटन ,स्विमिंग, बॉलीबॉल, तीरंदाजी, शूटिंग,बॉक्सिंग और तमाम अन्य खेल प्रतियोगिताओं में अपने आप को निपुण कर पाएंगे, साथ ही बलूनी पब्लिक स्कूल में मैदान के भूमि पूजन के बाद गढ़वाली गीत कार्यक्रम और खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे गढ़वाल राइफल रेजिमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी का स्वागत स्कूल के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया, ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ,साथ ही उत्तराखंड के प्रसिद्ध युवा गायक कलाकार रोहित चौहान ने अपने गीतों से दर्शकों को अपनी मन मोहक प्रस्तुति दी, कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोगों में स्कूल के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी समेत स्कूल की मुख्य संचालिका अभिलाषा भारद्वाज, प्रबंधक रोशन भारद्वाज,स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं ,अभिभावक गण सहित स्कूली बच्चे शामिल रहे, बलूनी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगियों में क्वालीफाई करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया,
आपको बता दें बलूनी पब्लिक स्कूल के बच्चे प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नए आयाम स्थापित करते हैं अच्छी शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी बलूनी पब्लिक स्कूल के बच्चे उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करते रहें हैं, आज खेल मैदान के भूमि पूजन के बाद अच्छे खेल मैदान की उपलब्धता भी बच्चों को देश विदेश में हो रहे खेल आयोजनों के लिए तैयार कर बच्चों का भविष्य संवारने का काम करेगी,सभी लोगों ने बलूनी पब्लिक स्कूल की इस पहल सराहना की,