कोटद्वार व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण भाटिया (भन्जू) ने सुनी व्यापारियों की समस्याएं
कहा भीड़ भाड़ से मिलेगी राहत /युवा व्यापार संघ का किया गठन

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने लिया बाजार का जायजा/अतिक्रमण न करने की व्यापारियों को दी सलाह/किया युवा व्यापार संघ का गठन
कोटद्वार : शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण से निजात पाने के लिए नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया (भन्जू भाई) और महामंत्री नवीन गोयल (विक्की भाई) समेत व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने एकजुटता दिखाते हुए विगत दिनों में हुई एक बैठक में युवा व्यापार संघ का गठन किया, युवा व्यापार संघ में अध्यक्ष पद में कुंज अग्रवाल और सचिव पद में विनय कुमार को मनोनीत करते हुए शहर की व्यवस्था को सुधारने का संकल्प लिया साथ ही निगम क्षेत्र के बाजारी हिस्सों गोखले मार्ग,बद्रीनाथ मार्ग ,देवी रोड और झंडा चौक में सड़कों में रेहड़ी ठेली फल सब्जी विक्रेताओं को दैनिक समस्याओं से निजात दिलाने के लिए शासन प्रशासन से वार्तालाप करते हुए शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का भरोसा दिलाया ताकि नगर निगम कोटद्वार को एक आदर्श और व्यवस्थित शहर की श्रेणी में लाया जा सके,इसी संदर्भ में नगर निगम मेयर शैलेन्द्र रावत द्वारा 19 मार्च को दोपहर 2 बजे फल सब्जी विक्रेताओं के साथ एक बैठक प्रस्तावित है,
आपको बता दें नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार द्वारा लगातार जनहित के कदम उठाए जा रहे हैं अध्यक्ष प्रवीण भाटिया और मंत्री नवीन गोयल से दूरभाष में हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी भाई को प्रताड़ित नहीं होने दिया जायेगा ,व्यापार करने के लिए उचित रूप रेखा तैयार की जाएगी, छोटे बड़े सभी व्यापारियों से सलाह मशवरा किया जाएगा ताकि किसी की भी आमदनी में असर न पड़े,शहर अतिक्रमण मुक्त हो और व्यापार सुचारू रूप से चल सके,