Wednesday 02/ 07/ 2025 

भाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी13 जून को कोटद्वार में प्रदर्शित होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन देवभूमि/लव और लैंड प्रकरणों में केंद्रित है फिल्मनैनीताल में हुई स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में कोटद्वार का दबदबा,बलूनी पब्लिक स्कूल के देवांश ने ब्रोंज और याहवी ने जीता गोल्ड
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण भाटिया (भन्जू) ने सुनी व्यापारियों की समस्याएं

कहा भीड़ भाड़ से मिलेगी राहत /युवा व्यापार संघ का किया गठन

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने लिया बाजार का जायजा/अतिक्रमण न करने की व्यापारियों को दी सलाह/किया युवा व्यापार संघ का गठन

कोटद्वार : शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण से निजात पाने के लिए नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया (भन्जू भाई) और महामंत्री नवीन गोयल (विक्की भाई) समेत व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने एकजुटता दिखाते हुए विगत दिनों में हुई एक बैठक में युवा व्यापार संघ का गठन किया, युवा व्यापार संघ में अध्यक्ष पद में कुंज अग्रवाल और सचिव पद में विनय कुमार को मनोनीत करते हुए शहर की व्यवस्था को सुधारने का संकल्प लिया साथ ही निगम क्षेत्र के बाजारी हिस्सों गोखले मार्ग,बद्रीनाथ मार्ग ,देवी रोड और झंडा चौक में सड़कों में रेहड़ी ठेली फल सब्जी विक्रेताओं को दैनिक समस्याओं से निजात दिलाने के लिए शासन प्रशासन से वार्तालाप करते हुए शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का भरोसा दिलाया ताकि नगर निगम कोटद्वार को एक आदर्श और व्यवस्थित शहर की श्रेणी में लाया जा सके,इसी संदर्भ में नगर निगम मेयर शैलेन्द्र रावत द्वारा 19 मार्च को दोपहर 2 बजे फल सब्जी विक्रेताओं के साथ एक बैठक प्रस्तावित है,

यहां देखें 👉 वीडियो 2024 के गढ़वाल लोक सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को लेकर क्या बोले थे कांग्रेसी

आपको बता दें नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार द्वारा लगातार जनहित के कदम उठाए जा रहे हैं अध्यक्ष प्रवीण भाटिया और मंत्री नवीन गोयल से दूरभाष में हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी भाई को प्रताड़ित नहीं होने दिया जायेगा ,व्यापार करने के लिए उचित रूप रेखा तैयार की जाएगी, छोटे बड़े सभी व्यापारियों से सलाह मशवरा किया जाएगा ताकि किसी की भी आमदनी में असर न पड़े,शहर अतिक्रमण मुक्त हो और व्यापार सुचारू रूप से चल सके,

कण्व नगरी कोटद्वार नगर निगम में आपका हार्दिक स्वागत है

Check Also
Close

[gtranslate]