Wednesday 02/ 07/ 2025 

भाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी13 जून को कोटद्वार में प्रदर्शित होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन देवभूमि/लव और लैंड प्रकरणों में केंद्रित है फिल्मनैनीताल में हुई स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में कोटद्वार का दबदबा,बलूनी पब्लिक स्कूल के देवांश ने ब्रोंज और याहवी ने जीता गोल्ड
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार में खाटू श्याम जी की निकली भव्य निशान यात्रा, भक्तजनों ने लिया धर्म का लाभ

श्याम 7 बजे जेके फार्म में होगा भजन प्रवाह रात्रि 8 बजे होगा भंडारा

(((((श्याम महोत्सव)))))

श्री खाटू श्याम की निकली भव्य निशान यात्रा, श्याम की भक्ति में डूबे रहे भक्तजन 

यहां देखें 👉 खाटू श्याम जी की भव्य निशान यात्रा (झंडा चौक)

कोटद्वार में आज खाटू श्याम जी की भव्य निशान यात्रा धूमधाम से निकाली गई ,टाटा कामर्शियल से बद्रीनाथ मार्ग फिर झंडा चौक, वीर बाला तिलु रौतेली चौक होते हुए निशान यात्रा का समापन रास्ते भर प्रसाद वितरण करते हुए जेके फार्म में जाकर हुआ, इस साल छठी बार निकाली गई इस निशान यात्रा का आयोजन श्री श्याम मित्र मंडल समिति द्वारा हर साल करवाया जाता है,मुख्य मार्ग से होते हुए सभी मातृ शक्ति और श्रद्धालुगण खाटू श्याम की भक्ति में डूबे रहे,सभी लोगों ने खाटू श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, शाम को जेके फार्म में 7 बजे भजन प्रवाह किया जाएगा उसके बाद रात्रि 8 से से रसोई भंडारा किया जाएगा,

आपको बता दें श्री खाटू श्याम जी का विश्व विख्यात मंदिर राजस्थान के सीकर में स्थित है जहां तमाम भक्तजन खाटू श्याम के दर्शन करते हैं

Check Also
Close

[gtranslate]