कोटद्वार में खाटू श्याम जी की निकली भव्य निशान यात्रा, भक्तजनों ने लिया धर्म का लाभ
श्याम 7 बजे जेके फार्म में होगा भजन प्रवाह रात्रि 8 बजे होगा भंडारा

(((((श्याम महोत्सव)))))
श्री खाटू श्याम की निकली भव्य निशान यात्रा, श्याम की भक्ति में डूबे रहे भक्तजन
यहां देखें 👉 खाटू श्याम जी की भव्य निशान यात्रा (झंडा चौक)
कोटद्वार में आज खाटू श्याम जी की भव्य निशान यात्रा धूमधाम से निकाली गई ,टाटा कामर्शियल से बद्रीनाथ मार्ग फिर झंडा चौक, वीर बाला तिलु रौतेली चौक होते हुए निशान यात्रा का समापन रास्ते भर प्रसाद वितरण करते हुए जेके फार्म में जाकर हुआ, इस साल छठी बार निकाली गई इस निशान यात्रा का आयोजन श्री श्याम मित्र मंडल समिति द्वारा हर साल करवाया जाता है,मुख्य मार्ग से होते हुए सभी मातृ शक्ति और श्रद्धालुगण खाटू श्याम की भक्ति में डूबे रहे,सभी लोगों ने खाटू श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, शाम को जेके फार्म में 7 बजे भजन प्रवाह किया जाएगा उसके बाद रात्रि 8 से से रसोई भंडारा किया जाएगा,
आपको बता दें श्री खाटू श्याम जी का विश्व विख्यात मंदिर राजस्थान के सीकर में स्थित है जहां तमाम भक्तजन खाटू श्याम के दर्शन करते हैं