व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने दी कोटद्वारवासियों को नव वर्ष और ईद की शुभकामनाएं
अध्यक्ष प्रवीन भाटिया,महामंत्री नवीन गोयल ने मुख्य बाजार में व्यापारियों से भेंट कर दी शुभ कामना

नगर उद्योग व्यापार मंडल ने नव वर्ष,नवरात्रों और मीठी ईद की दी ढेरों शुभ कामनाएं
कोटद्वार नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीन भाटिया (भन्जू) और महामंत्री नवीन गोयल (विक्की) ने कोटद्वार वासियों को नव वर्ष के शुभ अवसर में आने वाले समय में सभी को अपनी शुभ कामनाएं प्रेषित करी हैं साथ ही मुस्लिम भाइयों के ईद जैसे त्यौहार में मुबारकबाद देते हुए कहा कि कोटद्वार एक ऐतिहासिक शहर है और हम सभी लोगों को एक दूसरे के हर सुख दुख में साथ मिल कर रहना चाहिए ताकि समाज में एक शुभ संदेश पहुंचे, वहीं आने वाले नवरात्रों में माता रानी से सभी के लिए मंगल कामना करी,सुदर्शन चक्र लाइव से विशेष वार्ता में कहा कि हम सब को कोटद्वार के विकास के लिए प्रगतिशील रहना चाहिए,
यहां देखें 👉 सख्त भू कानून और जल जंगल जमीन के मुद्दे में क्या बोली यूकेडी
एक सभा में नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीन भाटिया (भन्जू) और महामंत्री नवीन गोयल ने अपने नव नियुक्त युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुंज अग्रवाल और सचिव विनय से कोटद्वार को व्यापार और यातायात की दृष्टि से व्यवस्थित करने में जोर देते हुए कहा कि अगर किसी भी स्थानीय व्यक्ति और व्यापारी भाई को किसी भी तरह की कोई शिकायत भविष्य में नजर आए तो उसका संज्ञान तत्काल प्रभाव से लिया जायेगा ताकि किसी को भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े,
मालनी मार्केट में स्थित व्यापार मंडल के सभागार में नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीन भाटिया , महामंत्री नवीन गोयल, युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुंज अग्रवाल, सचिव विनय गावड़ी , गुलशन भाटिया, शौर्य अग्रवाल,अमन गर्ग और गजेंद्र भाटिया समेत तमाम व्यापारी वर्ग के लोग मौजूद रहे,