कोटद्वार बलूनी पब्लिक स्कूल बना इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट बलूनी कप विजेता
बलूनी ग्रुप खेलों को देगा बढ़ावा,जल्द शुरू करेगा स्पोर्ट्स यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स

बलूनी कप इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन –3
फाइनल में कॉन्वेंट स्कूल को हरा कर फुटबॉल कप को बलूनी पब्लिक स्कूल ने किया अपने नाम
कोटद्वार : 17 मई 2025 को बलूनी पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय बलूनी कप अंतर विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण का भव्य समापन किया गया, इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की 22 टीमों ने भाग लिया और शानदार खेल कौशल तथा टीम भावना का प्रदर्शन किया,
यहां देखें 👉 बलूनी ग्रुप ने किया स्पोर्ट्स यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन
सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में बलूनी पब्लिक स्कूल (ए) और बलूनी पब्लिक स्कूल (बी) की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें बलूनी पब्लिक स्कूल (ए) ने 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में कॉन्वेन्ट स्कूल और बाल भारती स्कूल आमने-सामने थे। मुकाबला बराबरी पर समाप्त होने के बाद पेनल्टी शूटआउट के जरिए निर्णय लिया गया, जिसमें कॉन्वेन्ट ने विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया,
निर्णायक फाइनल मुकाबला बलूनी पब्लिक स्कूल और कॉन्वेन्ट स्कूल के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मैच के निर्णायक क्षणों में बलूनी पब्लिक स्कूल के कप्तान ध्रुव रावत ने शानदार गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी ,
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद मनदीप सिंह बिष्ट (सेना मेडल) की माता जी श्रीमती सूमा देवी जी तथा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील रावत अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल कोच एव पौडी फुटबॉल एशोसिएशन के सचिव, विशिष्ट अतिथि कारगिल हीरो कर्नल चंद्रसिंह पटवाल (सेनि०), सुबेदार मेजर शैलेन्द्र मोहन बिष्ट , श्रीमती लक्ष्मी रावत, श्रीमती सुनीता नेगीउपस्थित रहे, उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया,उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं,इस अवसर पर श्री विपिन बलूनी जी मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ०बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन,श्रीमती अभिलाषा भारद्वाज जी डायरेक्टर बलूनी क्लासेस (कोटद्वार विंग) तथा श्री अरुण नेगी जी निदेशक बलूनी स्पोर्ट्स अकैडमी तथा अन्य गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे,
इस अवसर पर बलूनी पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने सराहा। टूर्नामेंट का उद्देश्य न केवल खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था ।विद्यालय प्रशासन ने आगामी वर्षों में भी इस आयोजन को और व्यापक स्तर पर करने की घोषणा की है। इस अवसर पर टीम कोच सहिल रावत, सूरज नेगी, राहुल काला, पंकज शर्मा एवं विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।
आपको बता दे बलूनी स्कूल कोटद्वार शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में गिना जाता है शिक्षा के साथ बच्चे खेलों में भी अव्वल रहते हैं खेलों में उत्तराखंड की खेल प्रतिभाएं आगे आ सकें, उसके लिए बलूनी ग्रुप जल्द स्पोर्ट्स यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स खोलने जा रहा,जिसका भूमि पूजन विगत दिनों में किया जा चुका है,