कोटद्वार में गढ़ कौथिक का 21 मई से होगा शुभारंभ/ समिति के अध्यक्ष अनिल रावत ने दी जानकारी
उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर मानी जाती कौथिक मेला

कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला गुलर पुल भर्ती मैदान में 21 मई से छह दिन तक चलने वाले गढ़ कौथिक की होगी शुरुआत
कोटद्वार : उत्तराखंड राज्य में कौथिक( गढ़वाली मेला) जैसे भव्य सांस्कृतिक आयोजन होना कोई नई बात नही लेकिन जब बात संस्कृति को बढ़ावा देने और उसे बचाने की बात आती है तो निश्चित तौर पर सामाजिक कल्याण जैसी समितियां सबसे आगे नजर आती है उन्हीं समितियों में गढ़ चेतना सामाजिक एवं सांस्कृतिक कल्याण समिति (रजि.)का नाम सबसे पहले लिया जाता है, इसी क्रम में जल्द 21 मई से 26 मई तक कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला भर्ती मैदान में कौथिक मेले का आयोजन किया जा रहा है, गढ़ चेतना सामाजिक एवं सांस्कृतिक कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल रावत (निगम पार्षद वार्ड 2) ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 दिन के इस कौथिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं के उत्साह वर्धन के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे,वहीं समिति के कोषाध्यक्ष अशोक खंतवाल ने बताया कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के लिए कौथिक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम होना समाज हित के लिए बहुत जरूरी हैं,गढ़ चेतना सामाजिक एवं सांस्कृतिक कल्याण समिति के सदस्यों ने सभी आमजन से कौथिक मेले में शामिल होने की अपील करी है