Thursday 29/ 05/ 2025 

कोटद्वार के मालन पुल में आवाजाही शुरू विधायक ऋतु खंडूरी और मुख्यमंत्री धामी ने किया वर्चुअल लोकार्पणपुलिस चेक पोस्ट कौड़िया का होगा नवीनीकरण/ कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने किया शिलान्यासकोटद्वार में गढ़ कौथिक का 21 मई से होगा शुभारंभ/ समिति के अध्यक्ष अनिल रावत ने दी जानकारीकोटद्वार स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने बेस अस्पताल पहुंच क्षय रोग से पीड़ित लोगों का हाल जानाकोटद्वार बलूनी पब्लिक स्कूल बना इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट बलूनी कप विजेताकोटद्वार की निगम पार्षद रिजवाना परवीन करेंगी हज कमेटी का प्रतिनिधत्व धामी सरकार का फैसलाकोटद्वार में गिरी आकाशीय बिजली बालिका की मौतभारत की ढाल और दुश्मन का काल बना सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टमकोटद्वार डिग्री कॉलेज में अंतर संकाय सांस्कृतिक महोत्सव का विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने किया शुभारंभकोटद्वार महानगर कांग्रेस ने 2027 की शुरू करी तैयारी, कार्यकर्ताओं को दी अहम जिम्मेदारियां/बांटे पद
उत्तराखंडकोटद्वारटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनसुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार में गढ़ कौथिक का 21 मई से होगा शुभारंभ/ समिति के अध्यक्ष अनिल रावत ने दी जानकारी

उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर मानी जाती कौथिक मेला

कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला गुलर पुल भर्ती मैदान में 21 मई से छह दिन तक चलने वाले गढ़ कौथिक की होगी शुरुआत

कोटद्वार : उत्तराखंड राज्य में कौथिक( गढ़वाली मेला) जैसे भव्य सांस्कृतिक आयोजन होना कोई नई बात नही लेकिन जब बात संस्कृति को बढ़ावा देने और उसे बचाने की बात आती है तो निश्चित तौर पर सामाजिक कल्याण जैसी समितियां सबसे आगे नजर आती है उन्हीं समितियों में गढ़ चेतना सामाजिक एवं सांस्कृतिक कल्याण समिति (रजि.)का नाम सबसे पहले लिया जाता है, इसी क्रम में जल्द 21 मई से 26 मई तक कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला भर्ती मैदान में कौथिक मेले का आयोजन किया जा रहा है, गढ़ चेतना सामाजिक एवं सांस्कृतिक कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल रावत (निगम पार्षद वार्ड 2) ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 दिन के इस कौथिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं के उत्साह वर्धन के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे,वहीं समिति के कोषाध्यक्ष अशोक खंतवाल ने बताया कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के लिए कौथिक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम होना समाज हित के लिए बहुत जरूरी हैं,गढ़ चेतना सामाजिक एवं सांस्कृतिक कल्याण समिति के सदस्यों ने सभी आमजन से कौथिक मेले में शामिल होने की अपील करी है

Check Also
Close

[gtranslate]